menu-icon
India Daily

Video: बिहार से लेकर पश्चिम बंगाल तक कांपी धरती, पटना में घरों से निकले लोग

पटना समेत बिहार और पश्चिम बंगाल के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इस भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है. पटना में भूकंप के दो बार झटके महसूस हुए, जिसके बाद लोग अपने-अपने घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए. सुबह-सुबह अचानक धरती हिलने से लोगों में हड़कंप मच गया. भूकंप की तीव्रता 7.1 बताई जा रही है.

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Earthquake
Courtesy: x

Earthquake: बिहार और पश्चिम बंगाल के कई जिलों में सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. भूकंप के राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में महसूस किए गए. बताया जा रहा है कि कटिहार और मुजफ्फरपुर में भी धरती हिली है. पटना में भूकंप का समय सुबह 6:38 बजे बताया जा रहा है. वहीं पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में सुबह 6:37 बजे 15 सेकेंड तक धरती हिलती रही. इसके साथ ही जलपाईगुड़ी में सुबह 6:35 बजे भूकंप के झटके महसूस हुए.

पटना से मिल रही जानकारी के मुताबिक, शहर में 2 बार धरती कांपी है, जिसके बाद लोग अपने घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए. यह झटका तब लगा, जब लोग सर्दी के महीने में रजाई में दुबके हुए थे. बिहार के मुजफ्फरपुर, पटना, कटिहार और सीतामढ़ी में भूकंप के झटके महसूस हुए. वहीं पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी और कूचबिहार में भूकंप के झटके महसूस हुए. 

कहां-कहां कितने बजे आया भूकंप?

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में सुबह 6:37 बजे भूकंप के झटके लगे. इसके अलावा कूचबिहार में सुबह 6:35 बजे भूकंप आया. बिहार के दरभंगा में सुबह 6:40 बजे धरती हिली. वहीं बिहार के सीतामढ़ी में 6:35 बजे भूकंप के झटके आए. अचानक धरती हिलने से लोग डर गए और अफरा-तफरी का महौल देखने के मिला.

नेपाल केंद्र लेकिन चीन में भी लगा झटका

सुबह-सुबह आए भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है, लेकिन इसका असर भारत, भूटान, बांग्लादेश और चीन में भी देखने को मिला. तिब्बत के शिगात्से के पास सुबह 6:35 बजे 5.3 तीव्रता का भूकंप आया. नेपाल और बांग्लादेश बॉर्डर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. जहां पर रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.3 आंकी गई.