Shane Warne: शेन वॉर्न क्रिकेट के इतिहास में अब तक के सबसे महान गेंदबाजों में से एक हैं. दिवंगत ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने अपनी सटीक और सटीक भविष्यवाणी से दुनिया को प्रभावित किया है. उनकी एक भविष्यवाणी अब सच साबित हुई है. भले ही वे अब इस दुनिया में नही हैं लेकिन में उनके द्वारा किए गए कारनामे को भला कौन भूल सकता है.
वॉर्न ने क्रिकेट के मैदान पर ऐसे कारनामे किए हैं, जिसे तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नही होने वाला है. हालांकि, इस बीच उनकी एक भविष्यवाणी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा कप्तान पैट कमिंस को अगला सुपरस्टार बताया था और कमिंस ने भी अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान किया है.
दरअसल, हाल ही में समाप्त हुई बाॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कमिंस ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने गेंद से अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और पांच टेस्ट मैचों में 25 विकेट हासिल किए. अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ कमिंस ने अपनी कप्तानी की जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभाया और लंबी और व्यस्त टेस्ट सीरीज के दौरान उन्होंने शायद ही कोई गलती की हो. 31 वर्षीय कमिंस ने बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन किया और इस तरह से वह वर्तमान में विश्व क्रिकेट के सबसे प्रतिष्ठित कप्तानों में से एक बन गए हैं.
Excited to see Pat Cummins bowl in Adelaide tonight, he is a future star of Aust cricket, we must be patient with him & he must stay fit !
— Shane Warne (@ShaneWarne) November 5, 2014Also Read
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने 2014 में ही बड़ी भविष्यवाणी करते हुए अपने एक्स अकाउंट पर लिखा था कि "आज रात एडिलेड में पैट कमिंस को गेंदबाजी करते हुए देखने के लिए उत्साहित हूं, वह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट का भविष्य का सितारा है, हमें उसके साथ धैर्य रखना चाहिए और उसे फिट रहना चाहिए." कमिंस ने उनकी इस भविष्यवाणी को गलत साबित नही होने दिया और उन्होंने कप्तान के तौर पर WTC और विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है.