menu-icon
India Daily

केंद्र सरकार ने शुरू किया 'मेरा बिल मेरा अधिकार' स्कीम, जानें कैसे 1 करोड़ का इनाम जीतने का मिलेगा मौका

Mera Bill Mera Adhikar scheme: केंद्र सरकार ने GST लकी ड्रा 'मेरा बिल मेरा अधिकार' योजना की शुरुआत की है. यह योजना छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में शुरू की गई है.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
केंद्र सरकार ने शुरू किया 'मेरा बिल मेरा अधिकार' स्कीम, जानें कैसे 1 करोड़ का इनाम जीतने का मिलेगा मौका

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने GST लकी ड्रा 'मेरा बिल मेरा अधिकार' योजना की शुरुआत की है. यह योजना छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में शुरू की गई है. जिसमें इनाम के लिए इस वित्तीय वर्ष 30 करोड़ रुपये अलग रखा गया है. 1 सितंबर 2023 से लॉन्च हुई इस योजना को इस उद्देश्य के साथ शुरू किया गया है ताकि देश की जनता हर खरीदारी पर GST बिल लें. इस स्कीम के तहत कम से कम 200 रुपए के GST बिल से आप हर महीने 10 लाख रुपए तक जीत सकते हैं.

जानें 'मेरा बिल मेरा अधिकार' योजना क्या है? 

केंद्र सरकार ने असम, गुजरात, हरियाणा और केंद्र शासित प्रदेशों पुडुचेरी, दादरा नगर हवेली और दमन और दीव में मेरा बिल मेरा अधिकार योजना शुरू किया है. केंद्र सरकार इस स्कीम में लकी-ड्रॉ के जरिए हर महीने 800 लोगों का चयन करेगी. इन चुने गए सभी लोगों को 10-10 हजार रुपए का इनाम मिलेगा. वहीं हर महीने 10 ऐसे लोगों को भी चुना जाएगा. जिन्हें 10-10 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा. इसके अलावा हर 3 महीने पर इन्हीं बिलों पर बंपर-ड्रॉ भी निकाला जाएगा. जिसमें दो लोगों को 1-1 करोड़ रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा.

जानें कैसे उठाए इस योजना का लाभ

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना का फायदा उठाने के लिए सबसे पहले इसका मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके बाद रजिस्ट्रेशन कर आप इस पर लॉगिन कर लें. उसके बाद पिछले एक महीने की खरीदारी के दौरान मिले 200 रुपए से ज्यादा मूल्य के GST बिल के फोटो अपलोड करें. इसके अलावा web.merabill.gst.gov.in पर भी अपलोड करके इस स्कीम में हिस्सा ले सकते है.

यह भी पढ़ें: पद्मश्री उषा बारले की सियासत में एंट्री, BJP ज्वाइन करते ही चुनाव लड़ने की पेश कर दी दावेदारी