नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया की मौजूदगी में पद्मश्री गायिका उषा बारले BJP में शामिल हो गयी. बारले पार्टी राज्यसभा सांसद सरोज पांडे और मुख्यमंत्री बघेल के खिलाफ बीजेपी उम्मीदवार विजय बघेल की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए. बीते दिनों छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बारले से मुलाकात की थी.
BJP का दामन थामने के बाद उषा बारले का बड़ा बयान
बीजेपी का दामन थामने के बाद उषा बारले ने कहा कि मैं पिछले कुछ समय से बीजेपी में शामिल होने के बारे में सोच रही थी हालांकि मैं पहले से पूर्व सीएम रमन सिंह, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और अन्य के चुनाव अभियान में लगी हुई थी. बीजेपी ज्वाइन करने के सवाल पर लोक कलाकार उषा बारले ने कहा कि प्रतिष्ठित पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त करने के बाद कांग्रेस से किसी ने भी उनसे संपर्क नहीं किया, इसलिए उन्होंने बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया है.
अहिवारा विधानसभा सीट से टिकट मिलने के कयास
उषा बारले ने राज्य ते किसी भी एससी आरक्षित सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की. उषा बरले के BJP ज्वाइन करने से बीजेपी को सियासी तौर पर मजबूती मिलेगी. छत्तीसगढ़ में 10 सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. जिसमें से दुर्ग जिले की अहिवारा सीट भी आदिवासियों के लिए आरक्षित है. ऐसे में इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि उषा बारले को दुर्ग जिले की अहिवारा विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में नजर आ सकती है.
गृह मंत्री अमित शाह ने उषा बारले से की थी मुलाकात
गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी के महा जनसंपर्क अभियान के तहत छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पद्मश्री पंडवानी गायिका उषा बारले से जून में मुलाकात की थी. जिसके लिए उन्होंने केंद्रीय मंत्री अमित शाह का आभार जाताया है. इस साल मार्च में उषा बारले को तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म श्री से सम्मानित किया गया था. उषा बारले ने प्रसिद्ध पंडवानी गायिका और पद्म विभूषण तीजनबाई से पंडवानी का प्रशिक्षण प्राप्त किया है. बारले ने लंदन और न्यूयॉर्क सहित भारत के विभिन्न राज्यों और उससे बाहर भी पंडवानी का प्रदर्शन किया है. उन्होंने गिरौधपुरी तपोभूमि में छह बार स्वर्ण पदक भी जीता है.
यह भी पढ़ें: JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना की लोकसभा सदस्यता रद्द, झूठे हलफनामे के आरोप में कर्नाटक हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला