नई दिल्ली: अगर आपको एक जगह से दूसरी जगह जाना है और समय कम है या इमरजेंसी है आप भी फ्लाइट से जाना पसंद करते हैं. फ्लाइट के जरिए आप 6 से 12 घंटे के सफर को महज एक से दो घंटे में पूरा कर लेते हैं. हालांकि, फ्लाइट से सफर करना एक महंगा सौदा होता है. ट्रेन की तुलना में फ्लाइट की टिकट का दाम कई गुना ज्यादा होता है. इस लेख के माध्यम से आज हम आपको बताएंगे कि कम पैसे में फ्लाइट टिकट कैसे बुक किया जा सकता है.
देश भर में सफर करने के लिए कम पैसों में अगर आप भी फ्लाइट की टिकट चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. skyscanner.co.in नामक वेबसाइट पर जाकर आप सस्ते दामों पर फ्लाइट टिकट खरीद सकते हैं. इस वेबसाइट पर जाकर आप सस्ते दामों पर फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: भारत के इस गांव में होती है चमगादड़ की पूजा, वजह जान आप हो जाएंगे हैरान
कैसे बुक करें फ्लाइट टिकट
सस्ती फ्लाइट टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल पार जाना होगा फिर स्काईस्कैनर वेबसाइट पर जाएं. वेबसाइट पर जाने के बाद आप अपना डेस्टिनेशन और बोर्डिंग प्वाइंट चुन लें. इन दोनों ऑप्शन को भरने के बाद आप अपनी यात्रा की तारीख का चयन करें. इसके बाद आपके सामने एक नया इंटरफेस खुलेगा यहां आपको रेट के साथ फ्लाइट्स की एक लिस्ट देखन को मिलेगी. इसके बाद यहां आप अपनी पसंदीदा फ्लाइट को चुनकर अपना बुकिंग कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Indian Railways: भारत के इस रेलवे स्टेशन पर जाने के लिए वीजा और पासपोर्ट जरूरी, जानिए इसके पीछे की वजह