नई दिल्ली: भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है. देश भर में एक जगह से जाने के लोग बड़ी संख्या में लोग रेलवे को माध्यम के रूप में इस्तेमाल करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार देश भर रेलवे स्टेशन की संख्या 8 हजार के करीब है. समय-समय पर केंद्र सरकार रेलवे और रेलवे स्टेशनों को आधुनिकता और संस्कृति के साथ जोड़ती रही है. आज हम आपके एक ऐसे रेलवे स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां जाने के लिए वीजा और पासपोर्ट की जरूरत होती है.
यहां जाने के लिए वीजा जरूरी
भारतीय रेलवे का एक रेलवे स्टेशन ऐसा भी है जहां जाने के लिए यात्रियों को वीजा लेना अनिवार्य होता है. इस रेलवे स्टेशन पर वीजा और पासपोर्ट के बिना एंट्री नहीं दी जाती है. आपको बता दें, पाकिस्तान का वीजा लिए बिना आप अटारी रेलवे स्टेशन पर नहीं जा सकते हैं. पंजाब के अमृतसर जिले में स्थित अटारी रेलवे स्टेशन उत्तर रेलवे के फिरोजपुर रेलवे स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में आता है और यहां जाने के लिए आपके पास पाकिस्तानी वीजा और पासपोर्ट अनिवार्य है.
ये भी पढ़ें: सरकार ने लगायी सेल तो टमाटर खरीदने के लिए टूट पड़े दिल्ली वाले, मात्र इतने घंटो में बिक गए 71 हजार किलो टमाटर
क्यों जरूरी है पाकिस्तानी वीजा
अटारी रेलवे स्टेशन भारत का हिस्सा जरूर है लेकिन इसके बावजूद भी यहां जाने के लिए पाकिस्तानी वीजा लेना जरूरी है. अटारी रेलवे स्टेशन पर बिना वीजा और पासपोर्ट के आप घूमते हुए पाये जाते हैं तो आपको जेल की हवा तक खानी पड़ सकती है. इस स्टेशन पर अगर आप ऐसा करते हैं को आप पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है.
जानिए कौन-कौन सी ट्रेनें यहां जाती हैं
अटारी रेलवे स्टेशन पर दिल्ली-अटारी एक्सप्रेस, जबलपुर-अटारी स्पेशल ट्रेन, अमृतसर-अटारी डीईएमयू, समझौता एक्सप्रेस और कुछ अन्य पैसेंजर ट्रेनों का संचालन किया जाता है. हालांकि वर्तमान समय में समझौता एक्सप्रेस और यह स्टेशन दोनों बंद हैं. इस सभी ट्रेन के जरिए अगर आप अटारी रेलवे स्टेशन तक यात्रा करने के लिए टिकट खरीदते हैं तो आपको पासपोर्ट देना होता है.
ये भी पढ़ें: अब तो ट्विटर(X) से मिलने लगे पैसे, जानें किस तरीके से होगी कमाई