menu-icon
India Daily
share--v1

टमाटर के बाद सातवें आसमान पर पहुंचा मिर्च का दाम, लोगों की जेब में मचा रहा कोहराम

Green chilli Prize: कुछ दिन पहले 40 किलो बिकने वाली हरी मिर्च के दाम अचानक डबल हो गए हैं. थोक भाव की बात करें तो थोक में 50 से 75 किलो मिर्ची मंडी में बिक रही है, खुदरा में मिर्च का भाव 80 से 120 किलो तक पहुंच गया है. तो वहीं चेन्नई में हरी मिर्च 200 रुपये किलो हो गई है. वहीं कई शहरों से इससे ज्यादा हरी मिर्च की कीमत है.

auth-image
Avinash Kumar Singh
टमाटर के बाद सातवें आसमान पर पहुंचा मिर्च का दाम, लोगों की जेब में मचा रहा कोहराम

नई दिल्ली : सब्जियों के दाम लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. पिछले सप्ताह टमाटर के रेट ने लोगों को जेब पर असर डासा और अब इस सप्ताह हरी मिर्च की कीमत आसमान छू रही है. कुछ दिन पहले 40 किलो बिकने वाली हरी मिर्च के दाम अचानक डबल हो गए हैं. थोक भाव की बात करें तो थोक में 50 से 75 किलो मिर्ची मंडी में बिक रही है, खुदरा में मिर्च का भाव 80 से 120 किलो तक पहुंच गया है. तो वहीं चेन्नई में हरी मिर्च 200 रुपये किलो हो गई है. वहीं कई शहरों से इससे ज्यादा हरी मिर्च की कीमत है.

राज्य के कई अलग-अलग हिस्सों में सब्जियों के दाम छु रही आसमान

मानसून और बारिश ने तो भारत के कई हिस्सों में गर्मी से तो राहत दे दी है लेकिन सब्जियों की कीमत में बेहताशा बढ़ोत्तरी ने लगों को रोजमर्रा के जीवन के प्रभावीत रकिया है. राज्य के कई अलग-अलग हिस्सों में टमाटर, हरी मिर्च सहित दूसरी सब्जियों का दाम आसमान छू रहे हैं. झारखंड के देवघर में हरी मिर्च 250 रुपए किलो के भाव से बिक रही है.

यह भी पढ़ें: क्या है 'कर्स ऑफ 35' जो बन रहा इस देश के लिए मुसीबत, 35 साल की उम्र में हो जाएंगे रिटायर

झमाझम बारिश ने बिगाड़ा लोगों के किचन का बजट

अधिक बारिश मिर्च की फसल के लिए काफी नुकसानदायक होती हैं, क्योंकि खेतों में पानी भरा रहता है और पौधों को ऑक्सीजन नहीं मिल पाता है, जिससे फसल खराब हो जाती हैं. कई राज्यों में हो रही झमाझम बारिश ने लोगों के आर्थिक बजट बिगड़ दिया है. अब लोग सब्जियों के भाव को लेकर भी परेशान हो रहे हैं. टमाटर की कीमतों ने पहले ही परेशान कर रखा था और अब मिर्ची में भी लोगों के बजट को हिला कर रख दिया है. बारिश की वजह कई जगहों पर मर्ची की फसल बर्बाद हुई और इसी के साथ मिर्ची के भाव आसमान छूने लगे हैं.

यह भी पढ़ें: जलवायु परिवर्तन की वजह से 10 % सिकुड़ जाएगा आपका दिमाग, स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा