menu-icon
India Daily

सांसद-विधायक के सामने ही बुजुर्ग महिला ने PM आवास योजना की खोली पोल, प्रशासन ने की कार्रवाई, देखें VIDEO

UP Viral Video: यूपी के बदांयू में सांसद और विधायक के सामने ही PM आवास योजना में अधिकारियों द्वारा रिश्वतखोरी किए जाने का मामला सामने आया है.

Suraj Tiwari
Edited By: Suraj Tiwari
UP news

हाइलाइट्स

  • सांसद-विधायक के सामने ही महिला ने खोल दी पोल
  • डीएम ने अधिकारियों को किया सस्पेंड

UP Viral Video: देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने एक बार सदन में कहा था कि दिल्ली से चलता 1 रुपया है. लेकिन वो जनता तक पहुंचते-पहुंचते 10 पैसा बचता है यानी बिचौलियों द्वारा 90 प्रतिशत सरकारी फंड का घोटाला कर दिया जाता है. ठीक इसी तरह का मामला प्रदेश के योगी और केंद्र के मोदी सरकार में देखने को मिला है. जहां PM आवास योजना में अधिकारियों द्वारा रिश्वतखोरी किए जाने का मामला सामने आया है.

सांसद-विधायक के सामने ही महिला ने खोल दी पोल

यूपी के बदांयू जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना का एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां आंवला लोकसभा सांसद धर्मेंद्र कश्यप और वहां के विधायक के सामने ही एक लाभार्थी बुजुर्ग महिला ने रिश्वत की पूरी कहानी बयां कर दी. आंवाल सांसद धर्मेंद्र कश्यप और वहां के स्थानीय विधायक के साथ PM आवास योजना के तहत लाभार्थियों को आवास की चाभी सौंपी जा रही थी. उसी समय आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने लाभार्थी बुजुर्ग महिला से पुछा कि आपसे किसी ने कमीशन तो नहीं लिया, जिसके जवाब में उस महिला ने जवाब दिया की उससे 30 हजार रुपये का कमीशन अधिकारियों द्वारा लिया गया है.
 
कमीशन का नाम सुनते ही सांसद धर्मेंद्र कश्यप, वहां मौजूद विधायक और सभी लोग चौक से गए. सांसद ने तुरंत यह बात कहीं ये मामला गंभीर है. इसका निदान होना चाहिए. जिसके बाद डीएम समेत अन्य अधिकारी जांच में जुट गए.

डीएम ने अधिकारियों को किया सस्पेंड 

भ्रष्टाचार का कच्चा चिट्ठा जनता के सामने आते ही अधिकारियों ने जब जांच की तो पता चला कि इस मामले में कई अधिकारी सम्मिलित हैं. इस घटना को देखते हुए बदांयू डीएम मनोज कुमार ने नगरीय अधिकरण विभाग में तैनात म्यनिसिपल इंजीनियर शिव कुमार को बर्खास्त कर दिया. इसके साथ ही पीएम आवास योजना की मॉनिटरिंग करने वाली संस्था मैसर्स सरयू बाबू इंजीनियर फॉर रिसोर्स डेवलपमेंट को डिबार कर दिया. इसके साथ ही आगे भी कार्रवाई की बात कही. 

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही प्रदेश की विपक्षी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा. वहीं बदांयू के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने भी सरकार पर निशाना साधा.