सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ वीडियो तो ऐसे होने हैं जिन्हें देखने के बाद आपकी हंसी ही नहीं रुकती. आज हम आपको ऐसा ही एक वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. यकीन मानिए अगर आपने एक बार इस वीडियो को देख लिया तो आप बार-बार इस वीडियो को रिवाइंड करके देखें.
दरअसल, यह वीडियो एक शादी समारोह का है. वीडियो में आप देखेंगे कि कुछ लड़कियां 'शीला की जवानी' गाने पर अपने डांस का जौहर दिखा रही हैं. शीला की जवानी सॉन्ग पर लड़कियां इतना खतरनाक डांस कर रही हैं कि एक बारी कैटरीना कैफ भी शरमा जाए.
असली खेल तो अब शुरू हुआ
खैर अब तक फिर भी सब कुछ ठीक जा रहा था हद तो तब हो गई जब 'वॉट्स माई नेम- वॉट्स माई नेम' वाली लाइन आई. वॉट्स माई नेम वाली लाइन के खत्म होते ही स्टेज पर दूल्हे की बांहों में बैठी दुल्हन खड़ी हो गई और 'माइ नेम इस शीला, शीला की जवानी के स्टेप्स करने लगी'
Bride rocked 🔥... mother-in-law shocked 😯 pic.twitter.com/kAXlXwxB6E
— Kavya 🥀💌 (@Kavvyia) February 27, 2024
दुल्हन को अचानक से ऐसा करते देख वहां बैठे लोग चौंक गए. चूंकि दुल्हन काफी खतरनाक डांस कर रही थी इसलिए फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर ने भी उसे कैमरे में कैद करना जरूरी समझा.
यूजर्स बोले- कुंवारा होने पर घमंड
वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि यह सबकुछ प्री-प्लांड था लेकिन लोगों को दुल्हन की यह हरकत बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रही है. एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट कर लिका- कुंवारा होने पर घमंड है. एक अन्य यूजर ने लिखा- कैसे ये लोग सोच लेते हैं कि शादी में ऐसे परफॉर्म करना है. अब तक इस वीडियो को 6 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.