Viral Video: आज के समय में कब क्या देखने को मिल जाए किसी को कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसी वीडियो भी देखने को मिल जाती है. जिसको देखने के बाद विश्वास करना मुश्किल हो रहा है. कुछ इसी तरह का एक वीडियो इस समय वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स बाइक को पानी पर ऐसे चला रहा है मानों वो पानी नहीं बल्कि कोई सड़क हो.
स्टीमर की तरह बाइक चला रहा शख्स
लोगों को बाइक चलाने का और उससे एडवेंचर करने का खूमार सवार हुआ है कि कभी भी कुछ न कुछ नया देखने को मिल ही जाता है. कुछ इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक शख्स तेज रफ्तार में बाइक चला रहा है.
पहले तो वह बाइक को घांस पर तेजी से चलाते चला आता और फिर बाइक को पानी में चलाने लग जाता है. जिसको देखने के बाद वहां पर पहले से ही खड़े लोग झुमने लगे है और ताली बजाने लगते हैं. पानी पर बाइक चलाने वाला शख्स कुछ ही देर में वो पूरे तालाब को बाइक से चलाते हुए ही पार कर देता है. हालांकि वो तालाब पार करने के बाद बाइक लेकर गिर जाता है.
अनोखी बाइक को देख यूजर हैरान
इस वायरल वीडियो को @sirwan.maghded नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. जिसको अभी तक 20 मिलियन यूजर देख चुके हैं वहीं इसको देख बहुत से यूजर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि यार ये बाइक है या फिर स्टिमर, पानी में भी पूरी स्पीड के साथ चल रही है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है कि ये कैसी बाइक है देखकर ऐसा लगता है मानों किसी फिल्म में चल रहा हो.