Mirzapur Season 3: मिर्जापुर के तीसरे सीजन का काफी समय से इंतजार किया जा रहा था लेकिन अब फैंस का इंतजार खत्म हो गया है. मिर्जापुर पूरे 4 साल बाद आया है जो कि काफी लंबा इंतजार है. अब ऐसे में अगर आपका प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन खत्म हो जाए तो आपके साथ बहुत दिक्कत हो सकती है. ऐसे में अगर आपका सच में प्लान खत्म हो गया है तो आज हम आपको ये बताते हैं कि आपको इसको फ्री में कैसे देख सकते हैं. तो चलिए जानते हैं.
Mirzapur वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है. इसके तीसरे सीजन में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी और विजय वर्मा के अलावा, कई नए कलाकार भी दिखाई देने वाले हैं. अब अमेजन प्राइम ने अपने फैंस को ऑफर देने के लिए एक तरकीब निकाली है जो कि ये है कि अमेजन प्राइम वीडियो नए यूजर्स के लिए एक महीने का फ्री ट्रायल देता है.
कैसे देखें फ्री में मिर्जापुर-3
इसका फायदा उठाने के लिए आपको अपना क्रेडिट कार्ड एड करना होगा. लेकिन इस बात का खास ध्यान रखें कि अमेजन अकाउंट पर आप चेकिंग अकाउंट, प्रीपेड क्रेडिट कार्ड, अमेजन.कॉम कॉर्पोरेट लाइन ऑफ क्रेडिट तरीके फ्री-ट्रायल में इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. हालांकि, अगर आपका प्राइम वीडियो नहीं खत्म हुआ है और इसका रिचार्ज अभी तक है तो आप इसको इस पर देख सकते हैं.
मिर्जापुर की बात करें तो अमेजन प्राइम वीडियो के लिए एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने इसके तीसरे पार्ट को बनाया है. मिर्जापुर की कहानी कालीन भैया, मुन्ना त्रिपाठी, गुड्डू पंडित के ईर्द-गिर्द घूमती है. कहानी में सियासत का खेल है और हर कोई उस गद्दी के लिए एक दूसरे की जान ले रहा है. आपको बता दें कि मिर्जापुर के अब तक तीन सीजन आ गए हैं और हर सीजन में 10 एपिसोड है जिसके लिए कम से कम 5 घंटे का वक्त चाहिए.