जब से मिर्जापुर 3 आई है फैंस को उसका शुरुआत देखकर ही काफी बुरा लगा और इसका कारण था मुन्ना भइया की विदाई, जी हां सीजन के शुरुआत में ही दिखाया गया कि कैसे मुन्ना भइया यानी दिव्येन्दु शर्मा की मौत हो जाती है. उनकी कमी पूरे सीजन में दर्शकों को काफी खली है. अब इस बीच फैंस ने ये तक कहना शुरू कर दिया कि नो मुन्ना भइया नो मिर्जापुर. हालांकि, अब आने वाले सीजन में मुन्ना भइया की झलक दिखती हैं या नहीं ये तो आने वाला समय ही बताएगा.
बरहाल दिव्येन्दु शर्मा का एक वीडियो सामने आया है जिसको देख फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं. दरअसल, एक वीडियो है जो कि दिव्येन्दु शर्मा का ऐड है. इस वीडियो में दिव्येंदु ठीक 'मिर्जापुर' वाले लुक में दिखाई दे रहे हैं. लुक के साथ-साथ डायलॉग भी उनके बिल्कुल मिर्जापुर वाले लग रहे हैं.
वीडियो में वह बाइक से पेट्रोल पंप के पास जाते हैं और वहां खड़े स्टाफ को डांटते हुए कहते हैं कि- अब से हमको ज्यादा मिस मत करना, समझे? उनका य़े डायलॉग यूजर्स 'मिर्जापुर 3' से कनेक्ट कर रहे हैं. हालांकि, वीडियो में दिव्येन्दु बाइक के माइलेज के बारे में बात कर रहे हैं.
बता दें कि 5 जुलाई को 'मिर्जापुर 3' रिलीज हुई है. पहले दो सीजन की तरह इस सीजन में भी 10 एपिसोड है,जो कि पूरी तरह से एक्शन से भरे हुए हैं. हालांकि, इस सीजन की काफी आलोचना की जा रही हैं क्योंकि इसमें मुन्ना भइया को हर कोई मिस कर रहा है. 4 साल के लंबे गैप के बाद इसका तीसरा सीजन आया लेकिन उसमें भी मुन्ना भइया नहीं है जो कि काफी निराशाजनक है.