menu-icon
India Daily

रिलीज होते ही Mirzapur के तीसरे सीजन ने सोशल मीडिया पर मचाया भौकाल, लोगों ने ऐसे दिए रिएक्शन

गुड्डू भैया और कालीन भैया की धांसूदारर एंट्री हो चुकी है दोनों की बेहतरीन वेबसीरीज मिर्जापुर आ चुकी है. अब इस सीजन को जिन्होंने देख लिया वो सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं तो चलिए जानते हैं कि कैसा है ये सीजन और क्या पहले और दूसरे सीजन की तरह मिर्जापुर 3 भी लोगों का दिल जीतने में कामयाब हुआ.

auth-image
Edited By: India Daily Live
mirzapur
Courtesy: Social Media

Mirzapur Season 3 X Review:  गुड्डू भैया और कालीन भैया के फैंस के लिए खुशखबरी है कि ये दोनों अमेजन प्राइम वीडियो पर आ चुके है. मिर्जापुर का तीसरा सीजन आ चुका है और फैंस का एक्साइटमेंट लेवल भी बढ़ गया है.  4 साल बाद इसका तीसरा सीजन आया है जो फैंस के लिए काफी लंबा समय हो गया. राजनीति का खेल दिखाने वाली ये वेब सीरीज जो कि अमेज़न प्राइम वीडियो आने वाली है. कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी) और गुड्डू पंडित (अली फ़ज़ल) के अलावा, इस नए सीजन में आपको एक नया चेहरा भी देखने को मिलेगा. तो चलिए जानते हैं कि लोगों को ये वेब सीरीज कैसी लगी.

सुभाश्री ने लिखा मिर्जापुर धमाकेदार है-

धर्मेंद्र कुमार ने लिखा बेटा तो बाबू जी का ही है-

अविनाश ने भी एक इस सीजन का एक क्लिप शेयर कर लिखा बाप का ही बेटा है-

वहीं एक यूजर ने लिखा मिर्जापुर सीजन 3 का गजब का भौकाल है-

आलोक सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ये है उत्तरप्रदेश-

वहीं एक यूजर ने लिखा मिर्जापुर के तीसरे सीजन को देखने के लिए मैं इंतजार नहीं कर पा रहा हूं-

आयुष ने लिखा एक रात में पूरी मिर्जापुर देखने का घमंड है-

पुष्कर नाम के यूजर ने लिखा मुन्ना भैया तो शुरुआत में ही चल बसे-

कौशिक नाम के यूजर ने लिखा कि कुछ भी कहो मिर्जापुर के किंग तो कालीन भैया ही हैं-

निखिल नाम के यूजर ने मिर्जापुर का एक मीम शेयर किया है-

वहीं रोमान नाम के यूजर ने लिखा कि मिर्जापुर 4 भी आने वाला है क्या-

वहीं एक यूजर ने लिखा मिर्जापुर 3 बवाल है-