Xiaomi QLED TV FX Pro Series 2025 Launch: चीन की कंपनी शाओमी भारत में फायर टीवी ओएस के साथ एक नया क्यूएलईडी टीवी लाइनअप लॉन्च करने जा रहा है. इसका नाम शाओमी क्यूएलईडी टीवी एफएक्स प्रो सीरीज होगा जिसे अगल हफ्ते भारत में लॉन्च किया जा सकात है. इस टीवी पैनल को फैनटास्टिकक्यूएलईडी नाम दिया गया है. कंपनी ने कहा है कि यह नेक्स्ट जनरेशन एंटरेटनमेंट उपलब्ध कराता है.
इस टीवी को भारत में 8 मई को लॉन्च किया जाएगा. इस टीवी की कीमत के बारे में तो कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन इसकी उपलब्धता जरूर सामने आ गई है. इसे अमेजन और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकेगा.
Brighter, bolder, and way beyond ordinary.
— Xiaomi TV India (@XiaomiTVIndia) April 29, 2025
Introducing the all-new #XiaomiQLEDTVFX Pro Series, where #FantastiQLED meets next-level entertainment.
Launching on 8th May, 2025.
Get notified: https://t.co/ljvzkUx2t9 pic.twitter.com/NLVDgsb7q5
टीवी में FantastiQ क्लैरिटी और ब्राइटनेस की सुविधा मिलेगी. साथ ही क्यूएलईडी पैनल के साथ मूवी-सीरीज का एक्सपीरियंस कमाल का हो जाएगा. इसमें विजुअल को डीप बास और क्रिस्प क्लैरिटी के लिए ट्यून किए गए स्पीकर के साथ उपलब्ध कराया गया है. ब्रांड ने सराउंड साउंड एक्सपीरियंस को लेकर भी जानकारी दी है.
फायर टीवी ओएस के साथ, आपको एलेक्सा वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट मिलेगा. आप एलेक्सा से स्पेसिफिक कंटेंट चलाने के लिए कह सकते हैं. बता दें कि असिस्टेंट इसे टीवी पर सब्सक्राइब की गई सर्विसेज में चलाएगा. गेमिंग के दौरान यह बेहद ही रिस्पॉन्सिव रहेगा और लैग फ्री गेमिंग का एक्सपीरियंस देगा. इसमें रिफ्रेश रेट बढ़ाने के लिए गेम बूस्टर मोड भी है. साथ ही पावरफुल प्रोसेसर भी दिया गया है.
गूगल टीवी ओएस के साथ शाओमी क्यूएलईडी टीवी एक्स प्रो सीरीज पिछले महीने लगभग इसी समय लॉन्च किया गया था. ऑफर के बाद इसकी कीमत 29,999 रुपये से शुरू हुई थी. नए टीवी की बात करें तो इसकी कीमत क्या है और इसमें फीचर्स क्या होंगे, यह देखना दिलचस्प रहेगा।