menu-icon
India Daily

Xiaomi लगाएगा एंटरटेनमेंट का तगड़ा डोज, 8 मई को लॉन्च होने जा रहा है नया टीवी

Xiaomi QLED TV FX Pro Series 2025 Launch: शाओमी क्यूएलईडी टीवी एफएक्स प्रो सीरीज को 8 मई को भारत में लॉन्च किया जाएगा. इस फोन के कई फीचर्स की जानकारी सामने आई है जिन्हें हम आपको यहां बता रहे हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Xiaomi QLED TV FX Pro Series 2025 Launch
Courtesy: Xiaomi

 

Xiaomi QLED TV FX Pro Series 2025 Launch: चीन की कंपनी शाओमी भारत में फायर टीवी ओएस के साथ एक नया क्यूएलईडी टीवी लाइनअप लॉन्च करने जा रहा है. इसका नाम शाओमी क्यूएलईडी टीवी एफएक्स प्रो सीरीज होगा जिसे अगल हफ्ते भारत में लॉन्च किया जा सकात है. इस टीवी पैनल को फैनटास्टिकक्यूएलईडी नाम दिया गया है. कंपनी ने कहा है कि यह नेक्स्ट जनरेशन एंटरेटनमेंट उपलब्ध कराता है. 

इस टीवी को भारत में 8 मई को लॉन्च किया जाएगा. इस टीवी की कीमत के बारे में तो कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन इसकी उपलब्धता जरूर सामने आ गई है. इसे अमेजन और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकेगा. 

शाओमी क्यूएलईडी टीवी एफएक्स प्रो सीरीज के संभावित फीचर्स:

टीवी में FantastiQ क्लैरिटी और ब्राइटनेस की सुविधा मिलेगी. साथ ही क्यूएलईडी पैनल के साथ मूवी-सीरीज का एक्सपीरियंस कमाल का हो जाएगा. इसमें विजुअल को डीप बास और क्रिस्प क्लैरिटी के लिए ट्यून किए गए स्पीकर के साथ उपलब्ध कराया गया है. ब्रांड ने सराउंड साउंड एक्सपीरियंस को लेकर भी जानकारी दी है. 

फायर टीवी ओएस के साथ, आपको एलेक्सा वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट मिलेगा. आप एलेक्सा से स्पेसिफिक कंटेंट चलाने के लिए कह सकते हैं. बता दें कि असिस्टेंट इसे टीवी पर सब्सक्राइब की गई सर्विसेज में चलाएगा. गेमिंग के दौरान यह बेहद ही रिस्पॉन्सिव रहेगा और लैग फ्री गेमिंग का एक्सपीरियंस देगा. इसमें रिफ्रेश रेट बढ़ाने के लिए गेम बूस्टर मोड भी है. साथ ही पावरफुल प्रोसेसर भी दिया गया है. 

गूगल टीवी ओएस के साथ शाओमी क्यूएलईडी टीवी एक्स प्रो सीरीज पिछले महीने लगभग इसी समय लॉन्च किया गया था. ऑफर के बाद इसकी कीमत 29,999 रुपये से शुरू हुई थी.  नए टीवी की बात करें तो इसकी कीमत क्या है और इसमें फीचर्स क्या होंगे, यह देखना दिलचस्प रहेगा।