Amazon Smartphone Discount: अमेजन ग्रेट समर सेल 2025 शुरू हो चुकी है। सेल से आप अपने लिए एक नया स्मार्टफोन ले सकते हैं. चाहें आईफोन हो या वनप्लस, यहां आपको हर कैटेगरी के फोन सस्ते में मिल जाएंगे. वनप्लस 13आर की बात करें तो इस पर फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है. साथ ही एक्सचेंज और बैंक ऑफर्स भी उपलब्ध हैं. इस फोन को सभी ऑफर्स के साथ कितने कम में उपलब्ध कराया जा रहा है, चलिए जानते हैं.
वनप्लस 13आर पर ऑफर्स: इस फोन के 12 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को ₹44,999 के बजाय ₹42,998 में खरीदा जा सकेगा. फोन को एस्ट्रल ट्रेल और नेबुला नॉयर कलर में खरीदा जा सकेगा. इसे हर महीने ₹2,085 की देकर भी खरीदा जा सकेगा. अगर आपके पास एचडीएफसी बैंक कार्ड है तो आपको ₹1,750 तक का ऑफ मिल सकता है. पुराना फोन एक्सचेंज करने पर ₹40,500 तक का ऑफर मिल सकता है. इसकी खासियतें क्या हैं, चलिए जानते हैं.
फोन में 6.78 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसकी पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स तक की है. साथ ही कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है. यह फोन ऑक्सीजनओएस 15.0 पर आधारित एंड्रॉइड 15 पर काम करता है. यह फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस है. फोन में 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 80 वॉट की सुपरवूक क्षमता दी गई है. साथ ही 16 जीबी तक की रैम और 512 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है.
कैमरी की बात करें तो इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है तो वहीं, दूसरा भी 50 मेगापिक्सल का सेंसर है. फोन में तीसरा 8 मेगापिक्सल का सेंसर है. इसके अलावा 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ 5.4 के साथ वाई-फाई 7 जैसे फीचर्स मौजूद हैं.