menu-icon
India Daily

Video: दुनिया का पहला Humanoid किकबॉक्सिंग मैच, रोबोट्स को लड़ते देख लोग रह गए हैरान

Robot Kickboxing Championship: दुनिया कितनी तेजी और किस तरह से बदल रही है, ये हम आपको यहां बताएंगे. चार ह्यूमनॉइड रोबोट हाल ही में दुनिया के पहले रोबोट किकबॉक्सिंग टूर्नामेंट को लेकर सुर्खियों में आए हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Robot Kickboxing Championship

Robot Kickboxing Championship: दुनिया कितनी तेजी और किस तरह से बदल रही है, ये हम आपको यहां बताएंगे. चार ह्यूमनॉइड रोबोट हाल ही में दुनिया के पहले रोबोट किकबॉक्सिंग टूर्नामेंट को लेकर सुर्खियों में आए हैं. बॉक्सिंग ग्ल्वस और प्रोटेक्टिव हेडगियर पहने इन रोबोट्स ने मुकाबलों में हिस्सा लिया जिसने दर्शकों को काफी आकर्षित किया. 

यह कॉम्पेटीशन चीन के हांग्जो में हुआ. इसे यूनिट्री रोबोटिक्स द्वारा आयोजित किया गया. इस दौरान सभी G1 ह्यूमनॉइड रोबोट शामिल थे जिनक लंबाई 130 सेंटीमीटर थी. हर एक का वजन लगभग 35 किलोग्राम था. ये रोबोट ऑटोनोमस फाइटर नहीं थे, बल्कि रिंगसाइड पर लगे ह्यूमन कंट्रोलर के जरिए ऑपरेट किए जा रहे थे. हालांकि, इसके बाद भी उनका रिस्पॉन्स और एक्सप्रेशन्स काफी प्रभावित कर रहे थे. 

मूवी लवर्स के लिए कल्पना थी ये चैंपियनशिप:

रियल स्टील या ट्रांसफॉर्मर्स जैसी मूवी लवर्स के लिए यह चैंपियनशिप एक कल्पना की तरह कही जा सकती है. मैच शुरू होने से पहले, रोबोट ने प्रैक्टिस रूटीन का प्रदर्शन किया. इसमें मुक्के मारना, किक मारना और यहां तक कि धक्का लगने के बाद संभलना भी शामिल था. एडवांस AI मॉडल और एडवांस स्पीड-कंट्रोलर सिस्टम्स की बदौलत, उनकी हरकतें काफी बुद्धिमान कही जा सकती थी. 

हर मैच को दो मिनट के राउंड में खेला गया और कॉम्पेटीटर्स के धड़ या सिर पर अटैक करने के लिए प्वाइंट्स दिए गए थे. आखिरी मुकाबले में लू शिन द्वारा ऑपरेट किया जाने वाला AI स्ट्रैटिजिस्ट नाम के रोबोट ने हू युनकियान के एनर्जी गार्जियन पर नॉकआउट की क्लीन स्वीप के साथ प्रतियोगिता पर अपना दबदबा बनाया. रिपोर्ट्स के अनुसार, 2025 तक, कई चीनी कंपनियां ह्यूमनॉइड रोबोट का बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन करने का टारगेट सेट कर रही हैं. 

किकबॉक्सिंग मैच एक व्यापक पहल का हिस्सा था जिसमें रोबोट फुटबॉल और बास्केटबॉल भी शामिल हैं. यह एआई क्षमताओं की टेस्टिंग और परफॉर्मेंस के प्लेटफॉर्म को बदल सकता है.