menu-icon
India Daily

50MP के साथ Wobble One लॉन्च, क्या है इस मेड-इन-इंडिया फोन की खासियत?

भारतीय मार्केट में Wobble One को लॉन्च कर दिया गया है. यह कंपनी का पहला फोन है. इसकी कीमत क्या है और फीचर्स क्या दिए गए हैं, चलिए जानते हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Wobble One India Daily Live
Courtesy: Wobble

नई दिल्ली: इंडकल टेक्नोलॉजीज के ब्रांड Wobble ने अपना पहला स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है. यह बेंग्लुरू आधारित कंपनी है. Wobble One 12 दिसंबर से अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आता है. इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक है. इसमें डॉल्बी एटमॉस और डॉल्बी विजन सपोर्ट भी मौजूद है. इसके साथ ही मीडियाटेक डाइमेंसिटी चिप भी दिया गया है. 

Wobble One की कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 22,000 रुपये है. वहीं, इसे दो और वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है. यह 8GB रैम और 256GB स्टोरेज समेत 12GB रैम और 1256GB स्टोरेज वेरिएंट है. हालांकि, इनकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है. इसे 12 दिसंबर से अमेजन पर उपलब्ध कराया जाएगा. इसे मिथिक व्हाइट, एक्लिप्स ब्लैक और ओडिशी ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा. 

Wobble One के फीचर्स:

यह एंड्रॉइड 15 पर काम करता है. यह गूगल एआई के साथ काम करता है. इसमें 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और डॉल्बी विजन दिया गया है. यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 7400 चिपसेट के साथ आता है. यह 4nm प्रोसेस पर काम करता है. इसकी क्लॉक स्पीड 2.6GHz है. इसमें 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज दी गई है. यह एपिक हाइपरइंजन गेमिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है. 

इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-600 सेंसर मौजूद है. इसके साथ ही 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड + बोकेह कैमरा है. इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी दिया गया है. फोन में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गाय है. यह Wobble Mode सपोर्ट दिया गया है. 

इसमें ग्लास रियर पैनल और एल्यूमीनियम एलॉय फ्रेम दिया गया है. इसमें बैटरी कितनी है, ये अभी तक नहीं बताया गया है. लेकिन कंपनी दावा किया है कि 47 घंटे तक कॉलिंग, 24 घंटे वीडियो प्लेबैक और 22 दिन तक स्टैंडबाय मोड में चल सकता है. यह कंपनी का पहला फोन है, तो यह देखना होगा कि यह यूजर्स के बीच कितना लोकप्रिय हो पाता है.