menu-icon
India Daily

स्टाइलिश डिजाइन के साथ लॉन्च हुआ Lava Agni 4, कीमत देख हो जाएंगे हैरान

लावा अग्नि 4 को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. यह फोन कमाल के फीचर्स से लैस है. इसकी कीमत 25,000 रुपये से कम है. चलिए जानते हैं इसके फीचर्स की डिटेल्स.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Lava Agni 4 India Daily Live
Courtesy: Lava

नई दिल्ली: लावा अग्नि 4 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन में  6.67 इंच का 120Hz फ्लैट AMOLED डिस्प्ले है, जो एल्यूमीनियम एलॉय मेटल फ्रेम के साथ आता है. यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 चिपसेट पर चलता है. यह फोन 5000 एमएएच बैटरी के साथ आता है. इस फोन की कीमत 25,000 रुपये से कम है.

लावा अग्नि 4 की कीमत 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 22,999 रुपये है. यह फोन एक ही वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है. इसे फैंटम ब्लैक और लूनर मिस्ट में खरीदा जा सकेगा. इसकी सेल 25 नवंबर से अमेजन पर दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी.

लावा अग्नि 4 के फीचर्स:

यह फोन स्टॉक एंड्रॉइड 15 पर काम करता है. इसमें 6.67 इंच की फ्लैट AMOLED स्क्रीन है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. इसकी पीक ब्राइटनेस 2400 निट्स तक की है. इसमें आगे की तरफ 1.7mm इक्विलेटरल बेजेल्स वाला एल्यूमीनियम एलॉय मेटल फ्रेम दिया गया है. वहीं, पीछे की तरफ मैट AG ग्लास है. ड्रॉप प्रोटेक्शन के लिए सुपर एंटी-ड्रॉप डायमंड फ्रेम, स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास और IP64 डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस रेटिंग है.

इसमें वेट टच कंट्रोल फीचर भी मौजूद है. यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 चिपसेट, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है. इसमें ड्यूल रियर कैमरा सिस्टम है. इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है, जो f/1.88 अपर्चर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ आता है. वहीं, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है. सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है.

कनेक्टिविटी और अन्य डिटेल्स:

इस फोन में प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, एंटी-थेफ्ट अलार्म, फेस अनलॉक,  एंटी-पीपिंग फीचर्स, ऐप लॉक दिए गए हैं. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.4, USB 3.2 टाइप-C और एक IR ब्लास्टर शामिल हैं. इसमें ड्यूल स्टीरियो स्पीकर और एक माइक्रोफोन भी दिया गया है. फोन में 5000mAh की बैटरी है जो 66W पर वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

इस फोन में AI एजेंट भी हैं, जिनमें AI मैथ टीचर, AI इंग्लिश टीचर, AI मेल और फीमेल साथी, AI होरोस्कोप, AI टेक्स्ट असिस्टेंट, AI कॉल समरी, AI फोटो एडिटर, AI इमेज जेनरेटर, और भी बहुत कुछ शामिल हैं.