menu-icon
India Daily

कभी नहीं देखा होगा इतना पतला स्मार्टफोन! Vivo Y400 Pro 5G भारत में लॉन्च

Vivo Y400 Pro 5G Launched: वीवो ने भारत में Y400 Pro 5G लॉन्च किया है, जो मिड-रेंज स्मार्टफोन मार्केट में पेश किया गया है. यह कैटेगरी में सबसे पतला फोन कहा जा रहा है. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Vivo Y400 Pro 5G
Courtesy: Vivo

Vivo Y400 Pro 5G Launched: वीवो ने भारत में Y400 Pro 5G लॉन्च किया है, जो मिड-रेंज स्मार्टफोन मार्केट में पेश किया गया है. यह कैटेगरी में सबसे पतला फोन कहा जा रहा है. यह दमदार परफॉर्मेंस, एआई एन्हांस्ड फीचर्स और फास्ट चार्जिंग कैपेबिलिटीज दी गई हैं. इस फोन की कीमत 24,999 रुपये है. इस फोन में क्या-क्या फीचर्स दिए गए हैं, चलिए जानते हैं.

Vivo Y400 Pro 5G के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹24,999 है. वहीं, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹26,999 है. फोन तीन कलर में उपलब्ध है जिसमें फ्रीस्टाइल व्हाइट, फेस्ट गोल्ड और नेबुला पर्पल शामिल है. इसे कंपनी की वेबसाइट के जरिए प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा. इसकी सेल 27 जून से शुरू होगी. इसकी सेल वीवो की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट, अमेजन और क्रोमा, रिलायंस डिजिटल और बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे ऑफलाइन रिटेलर्स के जरिए की जाएगी. 

Vivo Y400 Pro 5G के फीचर्स: 

इसमें 6.77 इंच का फुल एचडी+ 3डी कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस और 300 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करता है. यह 7.49mm पतला है. यह इस कैटेगरी में सबसे स्लीक स्मार्टफोन है. यह 4एनएम मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 प्रोसेसर के साथ आता है. साथ ही इसमें 8 जीबी की रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है. यह एंड्रॉइड 15 पर काम करात है. 

इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.79 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स882 प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. फोन में एआई टूल्स दिए गए हैं जिसमें एआई नोट असिस्ट, एआई ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट, एआई स्क्रीन ट्रांसलेशन, एआई सुपरलिंक और गूगल सर्किल टू सर्च के लिए सपोर्ट शामिल है.

फोन में 5500mAh की बैटरी दी गई है जो यूएसबी टाइप-सी के साथ आता है. यह 90 वॉट फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है. यह ड्यूल सिम, 5जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, वाई-फाई, जीपीएस, ओटीजी के साथ आता है. यह IP65-रेटेड है.