menu-icon
India Daily

मार्केट में आ गए OnePlus Bullets Wireless Z3, कीमत 1699 रुपये

OnePlus Bullets Wireless Z3 Launch: वनप्लस ने आधिकारिक तौर पर भारत में बुलेट वायरलेस Z3 इयरफोन लॉन्च किए हैं, जो इसके लोकप्रिय वायरलेस नेकबैंड लाइनअप के तहत पेश किया गया है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
OnePlus Bullets Wireless Z3 Launch
Courtesy: OnePlus

OnePlus Bullets Wireless Z3 Launch: वनप्लस ने आधिकारिक तौर पर भारत में बुलेट वायरलेस Z3 इयरफोन लॉन्च किए हैं, जो इसके लोकप्रिय वायरलेस नेकबैंड लाइनअप के तहत पेश किया गया है. यह जबरदस्त परफॉर्मेंस, बेहतर ऑडियो क्वालिटी और लंबी बैटरी लाइफ उपलब्ध कराई गई है. ये एर्गोनोमिक डिजाइन के साथ आता है. इस ईयरफोन की कीमत क्या है और फीचर्स क्या हैं, चलिए जानते हैं.

वनप्लस बुलेट वायरलेस Z3 की कीमत 1,699 रुपये है. इसे मैम्बो मिडनाइट और सांबा सनसेट कलर में खरीदा जा सकेगा. ये इयरफोन 24 जून को दोपहर 12 बजे से अमेजन, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर, कंपनी की वेबसाइट, क्रोमा, रिलायंस डिजिटल, विजय सेल्स और बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे ऑफलाइन रिटेलर्स के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे.

वनप्लस बुलेट वायरलेस Z3 के फीचर्स: 

इसमें 12.4 मिमी डायनेमिक बास ड्राइवर दिया गया है. ये इमर्सिव 3डी स्पैटियल ऑडियो देने के लिए इंजीनियर किया गया है. AI-आधारित ईएनसी के साथ यह क्लियर वॉयस क्वालिटी की सुविधा देता है. इसमें चार प्रीसेट इक्यू मोड हैं जिसमें बैलेंस्ड, सेरेनेड, बास और बोल्ड आदि शामिल हैं. इसके साथ आपका ऑडियो एक्सपीरियंस कमाल का हो जाएगा. HeyMelody ऐप के जरिए बास लेवल को कस्टमाइज कर सकते हैं.

ब्लूटूथ 5.4, Google फास्ट पेयर और AAC और SBC कोडेक्स दोनों के लिए सपोर्ट दिया गया है जिससे कनेक्टिविटी आसान हो जाती है. नेकबैंड में वॉल्यूम, कॉल और वॉयस असिस्टेंट एक्सेस को आसानी से मैनेज करने के लिए फिजिकल कंट्रोल बटन शामिल हैं. ये IP55 रेटिंग के साथ आते हैं. OnePlus का दावा है कि बुलेट वायरलेस Z3 एक बार फुल चार्ज होने पर 36 घंटे का प्लेबैक टाइम दिया गया है. इसमें 220mAh बैटरी और यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है.