Vivo T4 Ultra India Launch: वीवो ने भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसका नाम वीवो टी4 अल्ट्रा है. इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 प्लस चिपसेट, 90 वॉट फास्ट चार्जिंग क्षमता दी गई है. साथ ही 500 एमएएच की बैटरी दी गई है, साथ ही फोन 50 मेगापिक्सल के मेन सेंसर के साथ आता है. इसमें 1.5के क्वाड-कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 5000 निट्स तक है.
वीवो टी4 अल्ट्रा भारत की कीमत और उपलब्धता: इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है. वहीं, 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है. से शुरू होती है. 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये है. इसे मेट्योर ग्रे और फीनिक्स गोल्ड कलर में खरीदा जा सकेगा.
इसे 18 जून को भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. इसे फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ई-स्टोर और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल के जरिए खरीदा जा सकेगा. साथ ही अगर आपके पास एसबीआई, एचडीएफसी और एक्सिस का कार्ड है तो 3,000 रुपये की तत्काल छूट भी मिल जाएगी.
इसमें 6.67 इंच का 1.5के (1260x2800 पिक्सल) क्वाड-कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है, जिसमें 120 हर्ट्ज तक का रिफ्रेश रेट और 300 हर्ट्ज तक का टच सैंपलिंग रेट है. साथ ही 5000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है. यह 4 एनएम ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 प्लस प्रोसेसर पर काम करात है. इसमें 12 जीबी की रैम और 512 जीबी की स्टोरेज दी गई है. यह एंड्रॉइड 15 पर काम करता है जो फनटचओएस 15 पर आधारित है.
वीवो टी4 अल्ट्रा में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन और f/1.88 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का सोनी मेन सेंसर शामिल है. इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड-एंगल सेंसर और f/2.55 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का सोनी पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा है, जो 3x ऑप्टिकल जूम, 10x टेलीफोटो मैक्रो जूम और 100x डिजिटल जूम करने में सक्षम है. इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.
इस फोन में 5500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 90 वॉट वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. से लैस है जो 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी फीचर्स में डुअल नैनो सिम सपोर्ट, 5जी, 4जी, ब्लूटूथ 5.4, वाई-फाई, ओटीजी, नाविक के साथ जीपीएस और यूएसबी टाइप-C पोर्ट शामिल हैं. इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर और गूगल सर्विसेज दी गई हैं. फोन को पानी और छींटों से बचने के लिए आईपी64 रेटिंग दी गई है.