menu-icon
India Daily

Mobile Charging Tips: Airplane Mode का सीक्रेट जो ज्यादातर लोगों को नहीं होता है पता, ये ट्रिक जानकर आप भी मिनटों में चार्ज करेंगे फोन

Mobile Charging Tips: Airplane Mode ऑन करने से फोन की वायरलेस सर्विसेज बंद हो जाती हैं जिससे बैकग्राउंड में बैटरी की खपत घटती है. इस कारण चार्जिंग स्पीड 15 से 25 प्रतिशत तक बढ़ सकती है. हालांकि इसका असर फोन की स्थिति, चार्जर और बैटरी हेल्थ पर निर्भर करता है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Phone Charging
Courtesy: Pinterest

Mobile Charging Tips: स्मार्टफोन आज हर किसी की जिंदगी का जरूरी हिस्सा बन चुका है. लेकिन यूजर्स की सबसे बड़ी परेशानी है बैटरी का जल्दी खत्म होना और चार्जिंग में ज्यादा वक्त लगना. ऐसे में कई लोग एक ट्रिक अपनाते हैं  फोन को चार्ज करते समय Airplane Mode ऑन करना. लेकिन क्या वाकई इससे फोन जल्दी चार्ज होता है या यह सिर्फ एक भ्रम है? आइए जानते हैं तकनीकी सच्चाई.

Airplane Mode, जिसे Flight Mode भी कहा जाता है, फोन की सभी वायरलेस कनेक्शंस को अस्थायी रूप से बंद कर देता है. इसमें मोबाइल नेटवर्क, Wi-Fi, Bluetooth, NFC और GPS जैसी सुविधाएं शामिल हैं. इसका उद्देश्य विमान की नेविगेशन सिस्टम में किसी तरह की रेडियो इंटरफेरेंस रोकना है. हालांकि आजकल लोग इसका इस्तेमाल बैटरी बचाने और फास्ट चार्जिंग के लिए भी करते हैं.

क्या Airplane Mode से फोन तेज चार्ज होता है?

तकनीकी रूप से हां. जब Airplane Mode ऑन होता है तो फोन नेटवर्क सिग्नल, Wi-Fi या Bluetooth डिवाइस खोजने का काम बंद कर देता है. इससे फोन की बैटरी पर लोड कम हो जाता है और पावर सीधे चार्जिंग प्रोसेस में लगती है. टेक रिपोर्ट्स के अनुसार, Airplane Mode ऑन करने से फोन की चार्जिंग स्पीड लगभग 15 से 25 प्रतिशत तक बढ़ सकती है. हालांकि यह फर्क फोन के मॉडल, बैटरी की स्थिति और चार्जर की क्षमता पर निर्भर करता है.

चार्जिंग फास्ट होने की असली वजह

फोन को चार्ज करते वक्त बैटरी में इलेक्ट्रिक करंट जाता है. अगर फोन उसी समय कॉल, इंटरनेट या लोकेशन जैसी एक्टिविटीज़ कर रहा हो तो करंट का कुछ हिस्सा इन कार्यों में खर्च हो जाता है. Airplane Mode में यह सारी एक्टिविटीज़ रुक जाती हैं, जिससे पूरा चार्जिंग करंट बैटरी को भरने में लगता है. इसलिए यह मोड फोन को थोड़ा तेजी से चार्ज करने में मदद करता है. अगर आप चार्जिंग के दौरान फोन का इस्तेमाल करते हैं या Wi-Fi चालू रखते हैं, तो Airplane Mode का ज्यादा असर नहीं दिखेगा. वहीं, अगर आपकी बैटरी पहले से खराब है, तो यह तरीका भी ज्यादा फायदेमंद नहीं होगा. बेहतर नतीजों के लिए हमेशा ओरिजिनल चार्जर और उच्च गुणवत्ता वाली डेटा केबल का उपयोग करें.