Best Speakers Under 10000: अगर आप इस दिवाली अपने घर पर पार्टी अरेंज कर रहे हैं और इस पार्टी में जान डालना चाहते हैं, तो यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे ऑप्शन्स की लिस्ट लाए हैं, जो फीके माहौल में जान डाल देंगे. पार्टी में एक अच्छा स्पीकर होना तो जरूरी है ही, वरना मजा कहां आता है. चाहें आपका बजट कुछ भी हो, आपको मार्केट में एक से बढ़कर एक ऑप्शन मिल जाएंगे.
GOBOULT Bassbox X20: यह एक ब्लूटूथ स्पीकर है, जिसकी कीमत 6,998 रुपये है. यह 20W बूमएक्स ऑडियो और 6 घंटे तक का प्लेटाइम के साथ आता है. इस स्पीकर में टाइप-सी चार्जिंग, AUX, TF कार्ड, यूएसबी और ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी दी गई है. बेहतर साउंड के लिए ड्यूरल रेडिएटर्स मौजूद हैं.
MIFA A90: इसकी कीमत 6,599 रुपये है. यह 60W HD लाउड बेस साउंड और IPX7 वाटरप्रूफिंग के साथ आता है. इसमें RGB लाइट, बिल्ट-इन माइक्रोफोन, TF कार्ड सपोर्ट, यूएसबी फ्लैश ड्राइव इनपुट, AUX-इन और TWS पार्टी मोड शामिल हैं. यह बेहद पोर्टेबल ऑप्शन है.
Beats Pill: यह एक वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर है, जिसकी कीमत 9,999 रुपये है. यह 24 घंटे तक की बैटरी लाइफ, IP67 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस के साथ आता है. साथ ही यह एप्पल और एंड्रॉइड के साथ कम्पैटिबल है. इसमें बिल्ट-इन माइक्रोफोन है. यह यूएसबी-सी के जरिए पोर्टेबल चार्जर के तौर पर भी काम करता है.
BoAt Partypal 390: यह एक ब्लूटूथ स्पीकर है, जिसकी कीमत 9,999 रुपये है. यह 160W boAt सिग्नेचर साउंड के साथ आता है. इसमें दो माइक्रोफोन इनपुट पोर्ट हैं जिसके साथ कराओके सपोर्ट भी शामिल है. यह स्पीकर 6 घंटे तक का प्लेटाइम देता है. इसमें EQ मोड, TWS मोड, ब्लूटूथ v5.3, AUX पोर्ट और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
Tribit Stormbox 2: इसकी कीमत 4,674 रुपये है. यह XBass तकनीक के साथ आता है, जो 34W 360° सराउंड साउंड के साथ आता है. यह स्पीकर 24 घंटे तक का प्लेटाइम के साथ आता है. इसमें IPX7 वाटरप्रूफ डिजाइन है. यह ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी और TWS पेयरिंग को सपोर्ट करता है.