Free WiFi Fraud: अगर आप फ्री पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको बेहद सावधान रहने की जरूरत है. सरकार की साइबर सुरक्षा टीम ने लोगों को इन वाई-फाई सर्विसेज का इस्तेमाल करतदे समय सतर्क रहने की चेतावनी दी है. खासतौर से त्योहारों के दौरान यह सलाह बेहद जरूरी है क्योंकि बहुत से लोग मॉल, बस स्टैंड और हवाई स्टैंड जैसी जगहों पर पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करते हैं.
यूजीसी ने हाल ही में छात्रों से कहा है कि वो अपने पर्सनल या स्कूल वर्क वाली डिवाइस पर पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल न करें. उनका कहना है कि इससे हैकर्स के लिए जानकारी चुराना या लोगों को ठगना आसान हो सकता है. इससे कैसे बचना है ये जानने से पहले ये जानते हैं कि आखिर फ्री पब्लिक वाई-फाई है क्या.
यह एक इंटरनेट सर्विस है जो आपको बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन, कैफे, रेस्टोरेंट या लाइब्रेरी जैसी पब्लिक जगहों पर मिलती है. आप अपने मोबाइल डाटा का इस्तेमाल किए बिना अपने फोन, लैपटॉप या टैबलेट का इस्तेमाल करके इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. यह फ्री होते हैं तो इसमें कई बार पासवर्ड भी नहीं होता है.
हैकर्स इन नेटवर्क का इस्तेमाल करके आपकी निजी जानकारी चुरा सकते हैं या आपके डिवाइस में हानिकारक सॉफ्टवेयर भी डाल सकते हैं. इसके अलावा, ये फ्री होते हैं तो इनमें सिक्योरिटी अपडेट भी नहीं दिए जाते हैं. इससे हैकर्स के लिए यूजर्स पर हमला करना आसान हो जाता है. बचने के लिए नीचे दिए गए टिप्स को करें फॉलो-
पब्लिक वाई-फाई से कनेक्ट होने पर कभी भी अपना ईमेल, बैंक अकाउंट या अन्य प्राइवेट जानकारी नहीं देखनी चाहिए.
जब तक बहुत जरूरी न हो, पब्लिक वाई-फाई से कनेक्ट करने से बचें.
अगर आपको इसका इस्तेमाल करना ही है, तो कनेक्ट होने के दौरान ऑनलाइन बैंकिंग या सोशल मीडिया जैसे ऐप न खोलें.
अगर आप कनेक्ट करते हैं, तो VPN (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) का इस्तेमाल करें. VPN आपके डाटा को हैकर्स से छुपाता और सुरक्षित रखता है.