OnePlus 13 Dhanteras Offer: अगर आप अपने लिए एक नया स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो यहां हम आपको वनप्लस के इस फोन पर मिल रहे ऑफर के बारे में बता रहे हैं. वैसे तो इस फोन की कीमत 72,999 रुपये है, लेकिन इसे बेहद ही जबरदस्त डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकेगा. यह एक प्रीमियम फोन है, जब कई जबरदस्त फीचर्स के साथ आता है. नया फोन खरीदने का यह सही मौका है. यह ऑफर वनप्लस की आधिकारिक वेबसाइट पर दिया जा रहा है.
OnePlus 13 की कीमत और ऑफर्स: इस फोन की कीमत 72,999 रुपये है. इसे 11,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकेगा. इसके साथ ही 4,250 रुपये तक का बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है. सभी ऑफर्स के बाद इसे 57,749 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसके साथ 6 महीने का नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी दिया जा रहा है. बैंक ऑफर एक्सिस बैंक कार्ड पर मौजूद है. चलिए जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में.
वनप्लस 13 एंड्रॉइड 15 पर आधारित ऑक्सीजनओएस 15.0 पर काम करता है, जिसके साथ फोन में कई लेटेस्ट फीचर्स मौजूद हैं. इसमें 6.82 इंच का क्वाड-एचडी+ डिस्प्ले दी गई है. इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1440x3168 है. इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज का है. यह फोन स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से लैस है. इसमें 24GB तक LPDDR5X रैम दी गई है. इसके साथ ही 1TB तक UFS 4.0 इनबिल्ट स्टोरेज भी दी गई है.
इस फोन मोें हैसलब्लैड ब्रांड का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें तीन 50 मेगापिक्सल सेंसर हैं. इसके साथ ही सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. वनप्लस 13 को धूल और पानी से बचाव के लिए IP68+ IP69 सर्टिफिकेशन मिला है. इसमें 6000mAh की बैटरी है, जो 100W वायर्ड सुपरVOOC चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है.