menu-icon
India Daily

फोन की बैटरी चूसने वाली ये 5 सेटिंग्स, तुरंत बदलें; दिनभर साथ निभाएगा मोबाइल

अगर आपका स्मार्टफोन कुछ ही घंटों में डिस्चार्ज हो जाता है, तो इसकी वजह बैटरी नहीं बल्कि कुछ सेटिंग्स हो सकती हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Smartphone Battery Drain
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: स्मार्टफोन यूजर्स की सबसे बड़ी शिकायत बैटरी जल्दी खत्म होने की होती है. अक्सर लोग फोन बदलने की सोच लेते हैं, जबकि असली समस्या कुछ सेटिंग्स में छिपी होती है. लगातार लोकेशन, हाई ब्राइटनेस, बैकग्राउंड ऐप्स और अनावश्यक नोटिफिकेशन बैटरी की खपत बढ़ा देते हैं. अगर इन सेटिंग्स को सही तरीके से मैनेज कर लिया जाए, तो मोबाइल की बैटरी लाइफ में साफ तौर पर सुधार देखा जा सकता है.

कई बार नई बैटरी या नया फोन लेने की जरूरत नहीं होती. बस फोन की कुछ सेटिंग्स में बदलाव करके आप बैटरी की खपत को काफी हद तक कम कर सकते हैं और मोबाइल को लंबे समय तक चला सकते हैं. चलिए यहां जानते हैं वो शानदार तरीका जिससे आपका फोन दिनभर आपका साथ दे पाएगा. 

लोकेशन हमेशा ऑन रखना

फोन की लोकेशन सर्विस अगर हर समय चालू रहती है, तो बैटरी तेजी से खत्म होती है. कई ऐप्स बिना जरूरत के भी आपकी लोकेशन ट्रैक करते रहते हैं. बेहतर होगा कि लोकेशन को जरूरत पड़ने पर ही ऑन करें या सिर्फ जरूरी ऐप्स के लिए ही इसकी अनुमति दें.

स्क्रीन ब्राइटनेस ज्यादा होना

मोबाइल स्क्रीन बैटरी की सबसे बड़ी खपत करने वाली चीजों में से एक है. अगर ब्राइटनेस हमेशा फुल रहती है, तो बैटरी जल्दी डाउन होगी. ऑटो ब्राइटनेस ऑन करना या मैन्युअली ब्राइटनेस कम रखना बैटरी बचाने में मदद करता है.

बैकग्राउंड में चलने वाले ऐप्स

कई ऐप्स इस्तेमाल न करने के बावजूद बैकग्राउंड में चलते रहते हैं. ये इंटरनेट और प्रोसेसर के साथ-साथ बैटरी भी खर्च करते हैं. समय-समय पर अनावश्यक ऐप्स को बंद करना और बैकग्राउंड एक्टिविटी लिमिट करना जरूरी है.

फालतू नोटिफिकेशन और सिंक

हर ऐप के नोटिफिकेशन और ऑटो सिंक ऑन रहने से फोन बार-बार जागता है, जिससे बैटरी खर्च होती है. जरूरी ऐप्स को छोड़कर बाकी के नोटिफिकेशन बंद कर देने से बैटरी लाइफ बेहतर हो जाती है.

वाई-फाई, ब्लूटूथ और 5G का बेवजह इस्तेमाल

अगर वाई-फाई, ब्लूटूथ या 5G जरूरत न होने पर भी ऑन रहते हैं, तो बैटरी तेजी से खत्म होती है. इस्तेमाल न होने पर इन फीचर्स को बंद रखना एक अच्छी आदत है और इससे मोबाइल ज्यादा देर तक चलता है.