menu-icon
India Daily

Tecno फिर ला रहा है मुड़ने वाला फोन, फीचर्स देख सैमसंग की निकली हवा!

Tecno Foldable Phone: Tecno Phantom V Fold 2 को भारत में लॉन्च करने की तैयारी चल रही है इस फोन को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. इस फोन में क्या-क्या दिया जा सकता है, चलिए जानते हैं सभी संभावित फीचर्स के बारे में.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Tecno Phantom V Fold 2
Courtesy: Tecno

Tecno Phantom V Fold 2: Tecno ने हाल ही में X पर बताया है कि Tecno Phantom V Fold 2 जल्द ही भारत में आने वाला है. यह नया फोल्डेबल स्मार्टफोन 13 सितंबर को ग्लोबल लेवल पर लॉन्च किया गया था और इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी चिपसेट, एमोलेड डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है. Tecno ने X पर एक पोस्ट साझा किया जिसमें कहा गया है कि Phantom V Fold 5G अब Amazon पर बिक चुका है. 

पोस्ट में लिखा गया है, "लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती. अगर आप जानते हैं, तो आप जानते हैं." इस पोस्ट से यह स्पष्ट होता है कि नया फोल्डेबल फोन भारत में आ रहा है. साथ ही, Tecno ने इसे न्यू चैप्टर बताया है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे पहले वाले मॉडल को अब उपलब्ध नहीं कराएंगे. हालांकि, यह केवल एक अनुमान है.

Tecno Phantom V Fold 2 के संभावित फीचर्स:

Tecno Phantom V Fold 2 5G में 6.42 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड कवर डिस्प्ले है, जिसकी रेजोल्यूशन 1080 x 2550 पिक्सल है. फोन में अंदर की तरफ 7.85 इंच का 2K+ एमोलेड स्क्रीन है, जिसमें 2000 x 2296 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया जा सकता है. यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000+ चिपसेट पर लैस हो सकता है जो स्मूथ मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. इसमें ऐप्स, मीडिया और फाइलों के लिए ज्यादा जगह मिलती है. 

इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम है, जिसमें हर सेंसर 50 मेगापिक्सल का होगा. इसमें एक प्राइमरी लेंस, एक पोट्रेट लेंस और एक अल्ट्रावाइड सेंसर शामिल है, जो अलग-अलग मोड में हाई क्वालिटी फोटो का मजा मिलेगा. सेल्फी के लिए, इसमें दो 32 मेगापिक्सल के कैमरे हैं.

Phantom V Fold 2 5G में 5750 एमएएच की बैटरी है, जो 70W अल्ट्रा चार्ज के लिए फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करती है. इसमें 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6E, और ब्लूटूथ 5.3 जैसी कनेक्टिविटी विकल्प हैं. स्मार्टफोन में कई सेंसर भी शामिल हैं, जैसे एक्सीलरोमीटर, जाईरोस्कोप, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, हॉल सेंसर, ई-कम्पास, और फ्लिकर सेंसर.