Fake Job Scam: SBI ने उन लोगों के लिए चेतावनी जारी की है जो नौकरी चाहते हैं. बैंक ने एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करके यूजर्स को फेक जॉब ऑफर स्कैम के बारे में बताया है. बैंक ने नौकरी चाहने वालों को सलाह दी है कि अगर उनके पास किसी मैसेजिंग प्लेटफॉर्म या कॉल के जरिए किसी जॉब की रिक्वेस्ट आती है तो उन्हें सावधान रहना होगा. इस तरह के ऑफर फेक होते हैं और ये लोगों को झांसा देने के लिए ही लाए जाते हैं.
इस तरह के फेक जॉब स्कैम से बचकर रहना बहुत जरूरी है. बैंक ने कहा, "स्कैमर्स नौकरी चाहने वालों को अच्छी जॉब्स का लालच देते हैं और उन्हें शिकार बनाते हैं. लोगों से उनकी निजी जानाकरी मांगी जाती है. आपको अपनी कोई भी जानकारी किसी के साथ शेयर नहीं करनी है. सतर्क रहें और धोखाधड़ी से खुद को बचाएं!" देखें पोस्ट-
Scammers are preying on job seekers with too-good-to-be-true opportunities. Always verify the source before sharing personal information. Stay vigilant and protect yourself from fraud!#SBI #TheBankerToEveryIndian #JobScamAlert #StaySafeOnline #ProtectYourself… pic.twitter.com/0zQ4NPMlBD
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) August 12, 2024Also Read
एसबीआई ने कुछ टिप्स भी शेयर किए हैं जो जॉब चाहने वालों को ऑनलाइन धोखाधड़ी से सुरक्षित रहने में मदद करेंगे. आपको इन सभी टिप्स को गांठ बांध लेना चाहिए.
बैंक ने यूजर्स से कहा है कि वे अपनी सेंसिटिव जानकारी कभी किसी के साथ शेयर न करें.
अगर कोई आपको जॉब ऑफर कर रहा है तो आपको उस कंपनी के बारे में आधिकारिक सोर्सेज से पता करना होगा.
जॉब ऑफर के लिए कभी भी पेमेंट न करें. अगर कोई वैध इम्प्लॉयर है तो वो जॉब के लिए कोई एप्लीकेशन या ट्रेनिंग फीस नहीं मांगता है.
अगर कोई मैसेज संदिग्ध लगता है तो उसे तुरंत रिपोर्ट करें.
अननोन नंबर, ईमेल या मैसेजेजे के जरिए आने वाले जॉब ऑफर से सावधान रहें.
किसी भी तरह के स्कैम के मामले में साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें.