Fake IPO के चक्कर में खाली न करें अपना अकाउंट, इस तरह बचें
India Daily Live
2024/08/13 08:26:58 IST
फर्जी आईपीओ घोटाला
आजकल स्कैमर्स लोगों को फेक आईपीओ खरीदने का लालच दे रहे हैं.
Credit: Canvaलूट रहे करोड़ों रुपये
स्कैमर्स इस तरह से लोगों का बैंक अकाउंट खाली कर रहे हैं.
Credit: Canvaऐसे बचने
फेक आईपीओ घोटाले से आपको बचकर रहना होगा. इससे बचने के लिए कुछ टिप्स फॉलो करनी होंगी.
Credit: Canvaसोर्स की पुष्टि
अगर कोई आपसे किसी प्रतिष्ठित कंपनी से होने का दावा करता है तो आपको उसका सोर्स वेरिफाई करना होगा.
Credit: Canvaकस्टमर केयर से संपर्क करें
जिस कंपनी का आईपीओ आपको बेचा जा रहा है उसकी आधिकारिक वेबसाइट देखें या सीधे कस्टमर केयर से संपर्क करें.
Credit: Canvaआकर्षक ऑफर
ऐसे ऑफर पर विश्वास न करें जिसमें कम जोखिम और ज्यादा रिटर्न हो.
Credit: Canvaपैसा करें इन्वेस्ट
किसी ऑफर को देखकर या किसी अनजान व्यक्ति के कहने पर निवेश करने से बचें.
Credit: Canvaरिसर्च करें
किसी भी इन्वेस्टमेंट का फैसला लेने से पहले रिसर्च करें और फाइनेंशियल प्रोफेशनल्स की सलाह लें.
Credit: Canvaसंदिग्ध एक्टिविटी
अगर आपको कोई संदिग्ध एक्टिविटी लगती है तो उसकी रिपोर्ट तुरंत करें.
Credit: Canva