Samsung Galaxy Tab S10 Lite India Launch: सैमसंग गैलेक्सी टैब S10 लाइट अब भारत में सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. इसे अगस्त में लॉन्च किया था और 5 सितंबर को गैलेक्सी इवेंट में इसे शोकेस किया गया था. इसी दौरान सैमसंग गैलेक्सी S25 FE लॉन्च किया गया था. इस बीच, कंपनी ने घोषणा कर बताया है कि सैमसंग गैलेक्सी बड्स 3 FE जल्द ही भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
सैमसंग गैलेक्सी टैब S10 लाइट की कीमत: इस टैबलेट की कीमत 30,999 रुपये से शुरू होती है. यह इसके वाई-फाई ओनली 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है. वहीं, वाई-फाई-ओनली 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 40,999 रुपये है.
वहीं, 5G कनेक्टिविटी की बात करें तो गैलेक्सी टैब S10 लाइट की कीमत 35,999 रुपये से शुरू होती है. यह इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है. वहीं, हाई एंड मॉडल 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 46,999 रुपये है. यह टैबलेट सैमसंग इंडिया की वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर कोरलरेड, ग्रे और सिल्वर कलर्स में उपलब्ध होगा.
इसमें 10.9 इंच WUXGA+ (1320x2112 पिक्सल) TFT टचस्क्रीन दी गई है. इसकी पीक ब्राइटनेस 600 निट्स है. सैमसंग की अपनी विजन बूस्टर तकनीक दी गई है. यह एक्सनोस 1380 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम से लैस है. इसमें 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी स्टोरेज को 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. वहीं, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है. इसमें 5G, ब्लूटूथ 5.3 और वाई-फाई 6 सपोर्ट भी दिया गया है. इसके बॉक्स के साथ एक एस पेन स्टाइलस भी आता है. इसमें सैमसंग नोट्स और सर्किल टू सर्च फीचर भी मौजूद है. इस टैबेलट में 8000mAh की बैटरी दी गई है.
यह गुडनोट्स, क्लिप स्टूडियो पेंट, लूमाफ्यूजन, नोशन, नोटशेल्फ, आर्कसाइट, स्केचबुक और पिक्सआर्ट जैसे कई थर्ड-पार्टी प्रोडक्टिविटी ऐप्स को सपोर्ट करता है.