menu-icon
India Daily

12999 रुपये में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy Buds 3 FE, जानें क्या है खासियत

Samsung Galaxy Buds 3 FE India Launch: सैमसंग गैलेक्सी बड्स 3 FE को भारत में लॉन्च किया गया है. इसकी कीमत 12,999 रुपये है. चलिए जानते हैं कि इसमें क्या कुछ खास दिया गया है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Samsung Galaxy Buds 3 FE India Launch
Courtesy: Samsung

Samsung Galaxy Buds 3 FE India Launch: सैमसंग गैलेक्सी बड्स 3 FE को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. यह नया ट्रूली वायरलेस स्टीरियो (TWS) हेडसेट है, जो एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) और क्रिस्टल क्लियर कॉल तकनीक को सपोर्ट करता है. इसमें 11mm वन-वे डायनेमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं. साथ ही धूल व छींटों से बचाव के लिए IP54 रेटिंग दी गई है. ये प्रीमियम कैटेगरी में आते हैं. साथ ही इसकी कुल बैटरी लाइफ 30 घंटे तक होने का दावा किया गया है. 

सैमसंग गैलेक्सी बड्स 3 FE की कीमत: इसकी कीमत 12,999 रुपये है. यह हेडसेट ब्लैक और ग्रे कलर में खरीदा जा सकेगा. ग्राहकों को बैंक कार्ड ट्रांजेक्शन्स पर 3,000 रुपये का कैशबैक या अपग्रेड बोनस मिलेगा. इसे देश में प्री-रिजर्वेशन के लिए उपलब्ध कराया गया है. इसे अगले हफ्ते सैमसंग की वेबसाइट, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और ऑफलाइन रिटेल चैनलों के जरिए से लिए उपलब्ध कराया जाएगा. 

सैमसंग गैलेक्सी बड्स 3 FE के फीचर्स:

इसमें 11 मिमी डायनेमिक ड्राइवर हैं. ये एम्बिएंट साउंड मोड के साथ ANC, क्लियर कॉल के लिए तीन-माइक दिए गए हैं, जो क्रिस्टल क्लियर तकनीक की सुविधा देते हैं. सराउंड साउंड अनुभव के लिए 360 ऑडियो का सपोर्ट मौजूद है. साथ ही स्टेम को पिंच करने पर कुछ फीचर्स का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. इसमें मल्टी-डिवाइस कनेक्टिविटी और सैमसंग के ऑटो स्विच फीचर का सपोर्ट मौजूद है. 

TWS ईयरफोन ब्लूटूथ 5.4 के साथ-साथ SSC (सैमसंग सीमलेस कोडेक), AAC और SBC ऑडियो कोडेक्स का सपोर्ट मौजूद है. ये IP54 रेटिंग के साथ आते हैं लेकिन ये रेटिंग केवल ईयरफोन के लिए है, केस के लिए नहीं. इसके साथ ही वॉयस कंट्रोल और AI फीचर्स का सपोर्ट भी दिया गया है. 

ये ईयरफोन अलग-अलग लैंग्वेजेज में लेक्चर या बातचीत के दौरान रीयल-टाइम ट्रांसलेशन के लिए गैलेक्सी एआई इंटरप्रेटर ऐप के साथ इंटीग्रेट होते हैं. यह जेमिनी को हैंड्स-फ्री, वॉयस-कंट्रोल्ड एक्सेस भी देता है. हर ईयरफोन में 53mAh की बैटरी है, जबकि चार्जिंग केस में 515mAh की सेल है. ANC के बिना, ईयरफोन एक बार चार्ज करने पर साढ़े आठ घंटे तक की बैटरी लाइफ दे  सकता है. वहीं, केस के साथ, ये 30 घंटे तक चलते हैं.