नई दिल्ली: नए साल में नया फोन खरीदना, कई लोगों को पसंद होता है. अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं, तो यहां हम आपको एक कमाल के ऑफर के बारे में बता रहे हैं. अगर आप अपने लिए एक नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो अमेजन पर सैमसंग के एक स्मार्टफोन को बेहद ही कम कीमत में खरीदा जा सकेगा.
Samsung Galaxy S25 Plus 5G को अमेजन से पहले से कम कीमत में ऑर्डर किया जा सकता है. कीमत से पहले फोन के डिजाइन के बारे में बता देते हैं, क्योंकि फोन लेने से पहले कई लोग फोन का लुक देखते हैं. इस फोन का लुक काफी प्रीमियम है. इसके साथ ही यह एक स्टाइल स्टेटमेंट भी बन सकता है. चलिए जानते हैं इस फोन पर कितना डिस्काउंट दिया जा रहा है.
इस फोन के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपये है. इसे 31% डिस्काउंट के साथ 68,700 रुपये में खरीदा जा सकेगा. हर महीने 2,415 रुपये की EMI देकर भी इसे ऑर्डर किया जा सकता है. पुराना फोन एक्सचेंज करने पर आपको कुछ और डिस्काउंट भी मिल सकता है. पुराने फोन के बदले आपको 44,300 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है. कुछ क्रेडिट कार्ड्स से पेमेंट करने पर 1,500 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा.
इस फोन में 6.7 इंच का क्वाड एचडी प्लस डायनामिक एमोलेड 2X डिस्प्ले दिया गया है. इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 3120x1440 है. इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन काफी अच्छा है, जिससे वीडियो क्वालिटी कमाल की रहेगी. यह फोन एंड्रॉइड 15 पर काम करता है. यह फोन स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 12 जीबी की रैम और 256 जीबी की स्टोरेज दी गई है. यह फोन 4900 एमएएच की बैटरी दी गई है.
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है, जिसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का, दूसरा 10 मेगापिक्सल और तीसरा 12 मेगापिक्सल का है. फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन से कमाल की फोटोग्राफी की जा सकती है.