menu-icon
India Daily

Jio के इन प्लान्स के साथ कराएं रिचार्ज, 2027 तक एक्टिव रहेगी आपकी सिम

अगर आप रिलायंस जियो यूजर्स हैं, तो यहां हम आपको कुछ वार्षिक प्लान की डिटेल्स दे रहे हैं, जो पूरे साल के बेनिफिट्स देता है.

Shilpa Shrivastava
Jio के इन प्लान्स के साथ कराएं रिचार्ज, 2027 तक एक्टिव रहेगी आपकी सिम
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो कई सेगमेंट में किफायती रिचार्ज प्लान उपलब्ध कराता है. ये यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई-स्पीड डाटा और प्रीमियम डिजिटल बेनिफिट्स देते हैं. अगर आप 2026 के शुरुआती दिनों में अपना नंबर रिचार्ज कराना चाहते हैं, तो जियो कई ऐसे प्लान्स दे रहा है, जो लंबी वैधता के साथ आते हैं और जिनकी कीमत भी कम है. 

जियो के लॉन्ग-टर्म सालाना प्लान एक बेहतरीन ऑप्शन हैं, जो 1 जनवरी से 31 दिसंबर तक पूरे साल कनेक्टिविटी देते हैं. इस लिस्ट में 3599 रुपये का प्लान, 3999 रुपये का प्लान, 1748 रुपये का प्लान शामिल हैं. इन प्लान्स के साथ एक बार रिचार्ज करने पर 2027 तक यानी एक साल आपका फोन एक्टिव रहेगा। लिए जानते हैं इनके बारे में.

3,599 रुपये का प्लान: 

ये प्लान डाटा यूजर्स के लिए परफेक्ट रहेगा. इस प्लान की वैधता 365 दिनों की है. इसे उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो पूरे साल में एक बार रिचार्ज कराना चाहते हैं. इस प्लान में फ्री नेशनल रोमिंग के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है. वहीं, हर दिन 2.5 जीबी हाई स्पीड डाटा भी दिया जाएगा. पूरी वैधता के दौरान यूजर्स को 912.5 जीबी डाटा मिलेगा. 

हर दिन 100 फ्री एसएमएस की सुविधा मिल रही है. 5G कवर्ड एरिया में कम्पेटिबल 5G स्मार्टफोन वाले यूजर्स के लिए अनलिमिटेड 5G डाटा शामिल है. इसके साथ ही JioTV, JioAI क्लाउड और Google Gemini Pro सब्सक्रिप्शन का एक्सेस भी दिया जाएगा.

3,999 रुपये का प्लान: 

इस प्लान की वैधता 365 दिनों की है. यह स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट फैंस के लिए डिजाइन किया गया है. अगर आपको लाइव स्पोर्ट्स देखना पसंद है, तो यह प्लान आपके लिए परफेक्ट रहेगा. इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है. वहीं, हर दिन 2.5 जीबी हाई स्पीड डाटा भी दिया जाएगा. पूरी वैधता के दौरान यूजर्स को 912.5 जीबी डाटा मिलेगा. 

हर दिन 100 फ्री एसएमएस की सुविधा मिल रही है. 5G कवर्ड एरिया में कम्पेटिबल 5G स्मार्टफोन वाले यूजर्स के लिए अनलिमिटेड 5G डाटा शामिल है. इस प्लान में फैनकोड ऐप समेत JioTV, JioAI क्लाउड और Google Gemini Pro सब्सक्रिप्शन का एक्सेस भी दिया जाएगा. फैनकोड ऐप लाइव स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग के लिए सही रहेगा. 

1,748 रुपये का प्लान: 

यह एक वॉइस प्लान है, जो बजट यूजर्स के लिए सही रहेगा. इस प्लान की वैधता 336 दिन की है. इसके साथ ही सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. इस प्लान में डाटा नहीं मिलता है. पूरी वैधता के दौरान 3600 एसएमएस दिए जाएंगे. इसके साथ ही JioAI क्लाउड और JioTV का एक्सेस शामिल हैं.