menu-icon
India Daily

आज भारत में लॉन्च होगा Samsung Galaxy M17 5G, जानें क्या होगा खास

Samsung Galaxy M17 5G India Launch: सैमसंग गैलेक्सी M17 5G आज भारत में लॉन्च होने वाला है. कंपनी ने अमेजन पर एक माइक्रोसाइट बनाई है. इस पर फोन के कई फीचर्स को लिस्ट किया गया है.

Shilpa Shrivastava
आज भारत में लॉन्च होगा Samsung Galaxy M17 5G, जानें क्या होगा खास
Courtesy: Samsung

Samsung Galaxy M17 5G India Launch: सैमसंग गैलेक्सी M17 5G आज भारत में लॉन्च होने वाला है. कंपनी ने अमेजन पर एक माइक्रोसाइट बनाई है. इस पर फोन के कई फीचर्स को लिस्ट किया गया है. लीक्स की मानें तो यह 5nm Exynos चिपसेट, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज से लैस होगा. इसमें सर्किल टू सर्च जैसे कई AI टूल्स भी दिए जा सकते हैं. यह फोन दो कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा. इस फोन में क्या कुछ खास दिया जा सकता है, चलिए जानते हैं. 

सैमसंग गैलेक्सी M17 5G की क्या हो सकती है कीमत: सैमसंग गैलेक्सी M17 5G की कीमत 15,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है. अगर यह सच है, तो इस फोन की कीमत इसके पिछले वर्जन Galaxy M16 5G के समान ही हो सकती है. बता दें कि Galaxy M16 5G के बेस वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये थी, जो 4GB रैम + 128GB स्टोरेज है. वहीं, 6GB रैम और 8GB रैम स्टोरेज की कीमत क्रमशः 12,999 रुपये और 14,499 रुपये थी.

Samsung Galaxy M17 5G की माइक्रोसाइट से पता चलता है कि यह हैंडसेट भारत में अमेजन के जरिए खरीदे जा सकेंगे। इन्हें मूनलाइट सिल्वर और सैफायर ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। 

Samsung Galaxy M17 5G के फीचर्स:

Samsung Galaxy M17 5G में वर्टिकल पिल-शेप्ड रियर कैमरा मॉड्यूल होगा. फोन में धूल और छींटों से बचाव के लिए IP54 रेटिंग दी जा सकती है। इसकी मोटाई 7.5 मिमी होगी. माइक्रोसाइट के अनुसार, पावर बटन और वॉल्यूम कंट्रोल हैंडसेट के लेफ्ट साइड होंगे। 

इसमें 6.7 इंच के सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। वहीं, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन से भी लैस होगा. कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफोन सैमसंग के Exynos 1330 प्रोसेसर पर काम करेगा, जिसे 5nm प्रोसेस पर तैयार किया गया है. इसमें 6GB तक रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज भी हो सकती है.

यह फोन One UI 7 पर चलने की उम्मीद है, जो एंड्रॉइड 15 पर आधारित है. यह गूगल के सर्कल टू सर्च जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स को सपोर्ट करने के लिए टीज किया गया है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा होगा. इसमें 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी होगा.

फोन में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा. इसमें 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी हो सकती है.