menu-icon
India Daily

करवा चौथ पर नॉर्मल फोटो को बनाएं Stunning, काम आएंगे ये 3 प्रॉम्प्ट्स

Karva Chauth AI Photos: अगर आप करवा चौथ पर अपनी शानदार फोटो एआई से बनवाना चाहते हैं, तो यहां हमने कुछ प्रॉम्प्ट दिए हैं, जो आपको अच्छी फोटो क्रिएट करके देंगे.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Karva Chauth AI Photos
Courtesy: Gemini AI

Karva Chauth AI Photos: करवा चौथ आ ही गया है. तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं. महिलाओं ने अपने लिए सुंदर-सुंदर साड़ियां भी खरीद ही ली होंगी. मैचिंग ज्वैलरी, चूडियां, मेकअप, सभी कुछ हो चुका होगा. अब बारी आएगी तैयार होने की. अब जब आप तैयार होंगी तो फोटो तो खीचेंगी ही. लेकिन इस समय एक बड़ी समस्या है, जो लगभग हर महिला को आती है. कितनी भी फोटो खींच लो, लेकिन वो परफेक्ट शॉट नहीं मिल पाता है. 

ऐसे में एंट्री होती है, AI फोटोज की. नैनो बनाना ट्रेंड के बारे में तो आपने सुना ही होगा. यहां से आप अपने लिए एक परफेक्ट शॉट बना सकते हैं. यहां आप अपनी कोई भी फोटो अपलोड करेंगे और एक सिंपल प्रॉम्प्ट देंगे तो आपको एक कमाल की फोटो मिल जाएगी. अब आप ढूंढेगे कि प्रॉम्प्ट क्या दें, तो आपकी ये परेशानी भी हम सॉल्व कर देते हैं. यहां हम आपको नैनो बनाना ट्रेंड से फोटो कैसे बनानी है ये भी बताएंगे और 3 प्रॉम्प्ट भी बताएंगे, जिनसे आप अच्छी फोटोज बना सकते हैं. 

करवा चौथ पर Gemini से इस तरह बनाएं AI फोटोज: 

इन 3 प्रॉम्प्ट का कर सकते हैं इस्तेमाल:

1. "Indian couple on a rooftop at night. Wife in a red saree, husband in a kurta. She's looking at the full moon through a decorated sieve, then at him. Warm diyas around them, city lights in bokeh background. Romantic, traditional."

2. "Joyful Indian couple in a beautifully decorated haveli courtyard at dusk. Wife in a vibrant lehenga, husband in a traditional outfit. Fairy lights and marigold garlands everywhere. She holds a puja thali with a glowing diya. Happy, festive, clear sky with a crescent moon."

3. "Close-up portrait of an Indian couple at night. Wife in a maroon saree, husband embracing her gently. She holds a bright diya, its glow illuminating their faces. Soft, warm lighting, intimate, ethereal atmosphere."