menu-icon
India Daily

iPhone 16 से Smartwatch तक ये हैं अपनी बहन को देने के लिए बेस्ट गिफ्ट

Raksha Bandhan Gifting Ideas: अगर आप अपनी बहन को एक अच्छा गिफ्ट देना चाहते हैं, तो यहां हम आपको कुछ अच्छे ऑप्शन्स के बारे में बता रहे हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Rakhi Gift

Raksha Bandhan Gifting Ideas: आज रक्षाबंधन है और अगर आपने अभी तक अपनी बहन के लिए कुछ नहीं लिया है, तो यह आर्टिकल आपके लिए है. यहां हम आपको कुछ ऐसे ऑप्शन्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप अपनी बहन को गिफ्ट कर सकते हैं. अगर आपकी बहन को फोन, बड्स या स्मार्टवॉच का शौक है, तो यहां दिए गए सभी ऑप्शन्स आपकी बहन को पसंद आ सकते हैं. 

iPhone 16: अगर आपकी बहन नया स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रही है तो उसे आईफोन 16 गिफ्ट कर सकते हैं. इसे अमेजन से 72,300 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसे नो कॉस्ट ईएमआई के साथ भी ऑर्डर कर सकते हैं. अमेजन पे, ICICI क्रेडिट कार्ड या SBI क्रेडिट कार्ड के जरिए, आप इसे 6 महीने की EMI पर घर ला सकते हैं. 

OnePlus Buds 3 TWS इन-ईयर ईयरबड्स: 49dB तक के स्मार्ट अडेप्टिव नॉइज कैंसलेशन और ड्यूल डायनेमिक ड्राइवर्स के जरिए हाई-रेजोल्यूशन ऑडियो की सुविधा दी गई है. इसे अमेजन से 5,295 रुपये खरीदा जा सकेगा. 

Asus Vivobook Go 15: अगर आपकी बहन लैपटॉप खरीदने के बारे में सोच रही है तो उसे आप आसुस वीवोबुक गो गिफ्ट कर सकते हैं. इसे 39,969 रुपये में खरीदा जा सकेगा. यह एएमडी राइजन 5 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 15.6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है.

JBL Tune 770NC वायरलेस ओवर-ईयर: इसे 4999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. यह वायरलेस ओवर-ईयर हेडफोन है, जिसमें एडजस्टेबल एम्बिएंट अवेयर और टॉकथ्रू मोड के साथ एडेप्टिव नॉइज कैंसलिंग जैसे फीचर दिए गए हैं. इसकी बैटरी लाइफ 70 घंटे तक की है. इसमें ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी दी गई है. 

Samsung Galaxy Watch 6 Classic ब्लूटूथ: इसके 47mm डायल ऑप्शन की कीमत 22,999 रुपये है. यह एंड्रॉइड के साथ कंपेटिबल है. इसमें ब्लड प्रेशर और ECG जैसे हेल्थ फीचर्स दिए गए हैं.