Poco X6 5G के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को भारत में उपलब्ध करा दिया गया है. इस फोन को पहले 8 जीबी रैम और 256 जीबी के साथ 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज में पेश किया गया था. यह फोन स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 SoC पर काम करता है. इसके साथ ही ट्रिपल रियर कैमरा और AMOLED डिस्प्ले भी दिया गया है.
Poco X6 5G की कीमत की बात करें तो इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है. 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है. वहीं, 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है. इस फोन को फ्लिपकार्ट से मिरर ब्लैक और स्नोस्टॉर्म व्हाइट कलर में खरीदा जा सकेगा. इसके साथ ही आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, एक्सिस और एसबीआई बैंक कार्ड या ईएमआई लेनदेन के जरिए 3,000 रुपये की छूट दी जाएगी.
Poco X6 5G के फीचर्स:
Poco X6 5G में एंड्रॉइड 14 पर आधारित हाइपरओएस पर काम करता है. इसमें 6.67 इंच 1.5K (1220x2712 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. इसकी पीक ब्राइटनेस 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस है. यह स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 SoC पर काम करता है. इसमें 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज दी गई है.
Poco X6 5G में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. इसका पहला सेंसर 64 मेगापिक्सल का है. दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है. तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है. इसके साथ ही 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में 5100mAh की बैटरी दी गई है जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!