PAN Card के साथ की गई ये गलतियां पड़ेंगी भारी! अकाउंट हो जाएगा खाली


फ्रॉड

    पैन कार्ड को लेकर फ्रॉड के मामले काफी ज्यादा सामने आते हैं.

Credit: Google

नुकसान

    पैन कार्ड की डिटेल्स चोरी होने से आपको वित्तीय नुकसान भी हो सकता है.

Credit: Canva

रखें ख्याल

    इस तरह के फ्रॉड से बचने के लिए आपको 6 बातों का ख्याल रखना होगा.

Credit: Canva

पैन कार्ड

    जहां बहुत जरूरी हो वहीं पैन कार्ड का इस्तेमाल करें. बाकी जगह ड्राइविंग लाइसेंस और वोटर आईडी कार्ड इस्तेमाल करें.

Credit: Google

पर्सनल डिटेल

    अनजान पोर्ट्ल्स पर पर्सनल डिटेल्स जैसे बर्थ डेट या नाम फिल न करें. इससे आपके पैन कार्ड की डिटेल हैक हो जाती है.

Credit: Canva

फोटोकॉपी

    पैन कार्ड की फोटोकॉपी कराते समय ध्यान रखें कि कोई एक्स्ट्रा कॉपी वहां न रह जाए.

Credit: Canva

सेल्फ-अटैस्ड

    किसी भी पैन कार्ड की फोटोकॉपी देते हुए उस पर क्रॉस में साइन करें और उसे देने का पर्पस लिखें.

Credit: Canva

ऐसे चेक करें हिस्ट्री

    Form 26Aके साथ साल की फाइनेंशियल हिस्ट्री चेक करें. यहां से पैन कार्ड की हर एक्टिविटी पता चल जाएगी.

Credit: Canva

पैन कार्ड डिटेल्स

    पैन कार्ड की डिटेल्स किसी भी ऑनलाइन वेबसाइट पर एंटर न करें. यहां से भी डिटेल चोरी हो सकती है.

Credit: Canva
More Stories