PAN Card के साथ की गई ये गलतियां पड़ेंगी भारी! अकाउंट हो जाएगा खाली
India Daily Live
13 Feb 2024
फ्रॉड
पैन कार्ड को लेकर फ्रॉड के मामले काफी ज्यादा सामने आते हैं.
नुकसान
पैन कार्ड की डिटेल्स चोरी होने से आपको वित्तीय नुकसान भी हो सकता है.
रखें ख्याल
इस तरह के फ्रॉड से बचने के लिए आपको 6 बातों का ख्याल रखना होगा.
पैन कार्ड
जहां बहुत जरूरी हो वहीं पैन कार्ड का इस्तेमाल करें. बाकी जगह ड्राइविंग लाइसेंस और वोटर आईडी कार्ड इस्तेमाल करें.
पर्सनल डिटेल
अनजान पोर्ट्ल्स पर पर्सनल डिटेल्स जैसे बर्थ डेट या नाम फिल न करें. इससे आपके पैन कार्ड की डिटेल हैक हो जाती है.
फोटोकॉपी
पैन कार्ड की फोटोकॉपी कराते समय ध्यान रखें कि कोई एक्स्ट्रा कॉपी वहां न रह जाए.
सेल्फ-अटैस्ड
किसी भी पैन कार्ड की फोटोकॉपी देते हुए उस पर क्रॉस में साइन करें और उसे देने का पर्पस लिखें.
ऐसे चेक करें हिस्ट्री
Form 26Aके साथ साल की फाइनेंशियल हिस्ट्री चेक करें. यहां से पैन कार्ड की हर एक्टिविटी पता चल जाएगी.
पैन कार्ड डिटेल्स
पैन कार्ड की डिटेल्स किसी भी ऑनलाइन वेबसाइट पर एंटर न करें. यहां से भी डिटेल चोरी हो सकती है.