नई दिल्ली: नया साल शुरू हो चुका है. नए साल में आप अपने लिए एक नया फोन खरीद सकते हैं. OnePlus 15R यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय है. इस फोन को आप काफी कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. इस फोन के साथ EMI और एक्सचेंज ऑफर भी मौजूद है. अगर आप नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो इस फोन पर मिलने वाले ऑफर्स आपको काफी पसंद आ सकते हैं.
OnePlus 15R की कीमत और ऑफर्स: इस फोन के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये है. इसे 13% डिस्काउंट के साथ 47,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इस फोन को मिंट ब्रीज, चारकोल ब्लैक और इलेक्ट्रिक वॉयलेट कलर में खरीदा जा सकेगा.
अगर आप एक साथ पैसा देकर फोन नहीं खरीदना चाहते हैं, तो आप EMI के साथ भी इसे खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको हर महीने 1,688 रुपये देने होंगे. एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो पुराना फोन एक्सचेंज कर 44,300 रुपये तक का ऑफर दिया जाएगा. वहीं, कुछ चुनिंदा कार्ड्स के साथ पेमेंट करने पर 3,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल जाएगा.
यह फोन ड्यूल सिम पर काम करता है. यह एंड्रॉइड 16 के साथ पेश किया गया है, जो OxygenOS 16 पर काम करता है.
इस फोन में 6.83 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले मौजूद है. इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1272x2800 है. 165 हर्ट्ज तक का रिफ्रेश रेट भी मौजूद है.
यह फोन 3nm ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 चिपसेट के साथ आता है.
इस फोन में 12 जीबी रैम और 512 जीबी तक की स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया गया है.
इसमें IP66 + IP68 + IP69 + IP69K रेटिंग दी गई है.
इसमें OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है. इसका दूसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का है. इसके साथ ही 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 7, ब्लूटूथ 6.0, NFC, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, जैसे ऑप्शन दिए गए हैं.
इसमें 7400mAh की सिलिकॉन कार्बन बैटरी दी गई है. इसमें 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है.