menu-icon
India Daily

SBI ग्राहक हो जाएं सावधान! बैंक के नाम पर चल रहा बड़ा फ्रॉड; बचने के लिए करें ये काम

अगर आप एसबीआई ग्राहक हैं तो यह खबर आपके लिए है. यहां हम आपको एसबीआई स्कैम से बचने के तरीके बता रहे हैं.

Shilpa Shrivastava
SBI ग्राहक हो जाएं सावधान! बैंक के नाम पर चल रहा बड़ा फ्रॉड; बचने के लिए करें ये काम
Courtesy: Grok AI

नई दिल्ली: क्या आप एसबीआई बैंक ग्राहक हैं? अगर हां, तो यहां हम आपको एक ऐसे स्कैम के बारे में बता रहे हैं, जो आपका अकाउंट खाली कर सकता है. एसबीआई ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर बताया है कि कुछ स्कैमर्स एसबीआई के नाम पर नकली वेबसाइट बना रहे हैं. इनका सीधा उद्देश्य लोगों के सेंसिटिव डाटा और बैंकिंग जानकारी को चुराना है. 

बैंक ने कहा है कि फेक वेबसाइट एकदम असली जैसी दिखती है, लेकिन इसका एसबीआई से कोई लेना-देना नहीं है. अगर ऐसी किसी वेबसाइट पर बैंकिंग जानकारी या ओटीपी मांगा जाता है, तो  आपको इस पर यकीन नहीं करना है. एसबीआई ने अपने यूजर्स को चेतावनी देते हुए कहा है कि वो किसी भी फेक लिंक पर क्लिक न करें. बता दें कि आधिकारिक SBI वेबसाइट (https://bank.sbi/) है. 

फेक वेबसाइट पहचानने के तरीके और किन बातों का रखें ख्याल: 

गलती हो जाए तो क्या करें:

अगर सतर्कता के बाद भी आपने कोई संदिग्ध वेबसाइट ओपन की है या फिर आपको ऐसा लगता है कि आपकी जानकारी लीक हो गई है, तो आपको तुरंत अपने अकाउंट का पासवर्ड बदलना होगा. इसके साथ ही MPIN भी बदलनी होगी. इसके साथ ही किसी भी अनपेक्षित लेनदेन दिखे तो उसे तुरंत रिपोर्ट करें. साथ ही साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें.

आखिर क्यों बनाई जाती है फेक वेबसाइट: 

स्कैमर्स इस तरह की वेबसाइट के जरिए यूजरनेम, पासवर्ड और ओटीपी चुराने का काम करते हैं. डाटा चोरी करके बैंक अकाउंट से गलत तरह से पैसे ट्रांसफर कराते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, आपकी फाइनेंशियल जानकारी का दुरुपयोग भी किया जाता है.