नई दिल्ली: Amazon Great Republic Day Sale 2026 का आज आखिरी दिन है. आज भी कई प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट दिया जाएगा. OnePlus 13 की बात करें तो इस फोन को 11,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकेगा. इसके अलावा भी कई अन्य ऑफर्स दिए जा रहे हैं, जिनके बाद इनकी कीमत और कम हो जाएगी. चलिए जानते हैं कि इस फोन को कितने कम में खरीदा जा सकेगा.
OnePlus 13 की कीमत और ऑफर्स: इस फोन की कीमत 72,999 रुपये है. इस पर 15% का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जो 11,000 रुपये का है. इसके बाद फोन की कीमत 61,999 रुपये हो जाती है. हर महीने 2,180 रुपये देकर भी इसे घर लाया जा सकता है.
इसके साथ ही 35,950 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. अगर आपको पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिल जाती है, तो यह फोन 26,049 रुपये में मिल जाएगा. इसके अलावा अगर आपके पास एसबीआई कार्ड है तो 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा.
यह फोन ड्यूल सिम पर काम करता है. यह फोन एंड्रॉइड 15 पर आधारित OxygenOS 15.0 पर चलता है. इसमें 6.82 इंच का क्वाड एचडी प्लस एलटीपीओ 4.1 प्रोएक्सडीआर कैमरा दिाय गया है. इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है. इसके साथ ही पीक ब्राइटनेस लेवल 4500 निट्स है. यह फोन स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ आता है. इसमें 24 जीबी तक की रैम और 1 टीबी तक की स्टोरेज दी गई है. इसके साथ ही 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 100 वॉट सुपरवूक चार्जिंग और 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है.
फोन में हैसलब्लैड-ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सोनी सेंसर, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा शामिल है. इस फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 5जी, 4जी एलटीआ, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.4 आदि जैसे फीचर्स दिए गए हैं. फोन में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है. फोन को डस्ट और वॉटर से बचाने के लिए IP68+ IP69 सर्टिफिकेशन दिया गया है.