नई दिल्ली: भारतीय मार्केट में मोटोरोला कंपनी ने एक नया फोन लॉन्च किया है. Motorola Edge 70 को कई दमदार फीचर्स के साथ पेश किया गया है. इसमें 5000 एमएएच की बैटरी समेत 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसके साथ ही कई रिटेल चैनलों पर तीन पैंटोन कलर भी उपलब्ध कराए गए हैं. यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 चिपसेट से लैस है. फोन को एक ही वेरिएंट के साथ उपलब्ध कराया गया है.
Motorola Edge 70 को एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. यह 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज दी गई है. इसकी कीमत 29,999 रुपये है. चुनिंदा बैंक कार्ड पर 1,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट दिया गया है. यह फोन भारत में 23 दिसंबर को Flipkart, Motorola इंडिया ऑनलाइन स्टोर और अन्य ऑफलाइन रिटेल चैनलों के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. Motorola Edge 70 पैंटोन ब्रॉन्ज ग्रीन, पैंटोन गैजेट ग्रे और पैंटोन लिली पैड कलर में उपलब्ध होगा.
यह फोन एंड्रॉइड 16 पर Hello UI के साथ चलता है. फोन में 6.7 इंच का 1.5K एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है. इसकी पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स तक की है. इसके साथ ही यह गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन, डॉल्बी विजन और HDR10+ कंटेंट का सपोर्ट भी दिया गया है. वहीं, फोन को धूल-पानी से बचाने के लिए IP68 + IP69 रेटिंग दी गई है.
यह फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 चिपसेट से लैस है. इसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज दी गई है. इसके साथ ही Moto AI टूल्स भी दिए गए हैं, जिनमें नेक्स्ट मूव, कैच मी अप 2.0, पे अटेंशन 2.0, रिमेंबर दिस + रिकॉल और को-पायलट शामिल हैं. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है. दूसरा 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और एक थ्री-इन-वन लाइट सेंसर भी है. इसके साथ ही 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है.
इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है. इसके बारे में दावा किया गया है कि यह एक बार के फुल चार्ज में 31 घंटे तक चल सकता है. वहीं, इसमें 68W वायर्ड और 15W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. इस फोन को एयरक्राफ्ट-ग्रेड एल्यूमीनियम फ्रेम के साथ बनाया गया है.