नई दिल्ली: प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर्स को टक्कर देने के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने एक सस्ता प्लान पेश किया है. अगर यूजर्स बिना ज्यादा पैसे खर्च किए ज्यादा वैधता चाहते हैं, तो यहां कंपनी आपको कमाल का ऑप्शन दे रही है. BSNL ने 997 रुपये वाला प्रीपेड प्लान पेश किया है, जो एक किफायती ऑप्शन है. इस प्लान में प्रतिदिन डाटा और कॉलिंग बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं.
BSNL के 997 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 150 दिनों की है. इसमें क्या कुछ बेनिफिट्स दिए गए हैं, इसके बारे में भी बात कर लेते हैं. इस प्लान के साथ पूरे भारत में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है. इसके साथ ही हर रोज 2 जीबी डाटा दिया जा रहा है. पूरी वैधता के दौरान 300 जीबी डाटा की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. इसके साथ ही हर रोज 100 फ्री एसएमएस दिए जा रहे हैं. इसके साथ ही पूरे देश में रोमिंग भी फ्री है.
मौजूदा समय में प्राइवेट कंपनियां 28 से 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. वहीं, ज्यादा वैधता वाले प्लान की कीमत भी बहुत ज्यादा होती है. ऐसे में बीएसएनएल का 997 रुपये वाला प्लान एक किफायती ऑप्शन रहेगा, जो 150 दिनों की वैधता देते हैं. इस प्लान में लंबी वैधता, हर रोज डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का मजा मिलेगा.
ये उन लोगों के लिए सही है, जो कम बजट में प्लान चाहते हैं. ऐसे लोग जिन्हें बार-बार रिचार्ज करना पसंद नहीं है, उनके लिए यह प्लान एकदम बेस्ट रहेगा, खासतौर से स्टूडेंट्स और बुजुर्गों के लिए. वहीं, उन लोगों के लिए यह प्लान बेस्ट रहेगा, जो सेकेंडरी यूजर्स के लिए सही रहेगा. जिन इलाकों में BSNL का नेटवर्क अच्छा है, वहां के सब्सक्राइबर्स के लिए भी यह प्लान बेस्ट रहेगा. प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर्स की तुलना में, BSNL जरूरी फायदों में कटौती किए बिना कॉम्पेटेटिव कीमतों पर प्लान पेश करता है.
पिछले साल, Jio, Airtel और Vi जैसी प्राइवेट कंपनियों ने अपने टैरिफ बढ़ा दिए हैं. कई लॉन्ग-वैलिडिटी प्लान 1,500 रुपये या 2,000 रुपये का आंकड़ा पार कर चुके हैं. ऐसे में बीएसएनएल का यह प्लान आपके लिए बेस्ट रहेगा.