नई दिल्ली: फेस्टिव सीजन सेल खत्म होने के बाद भी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म कई अच्छी डील्स दे रहे हैं. इस साल एक फोन लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत को कम कर दिया गया है. इस साल Motorola Edge 60 Fusion को लॉन्च किया गया था, जिसकी कीमत को अब कम कर दिया गया है. इसके अलावा, फोन को खरीदने पर इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट समेत कई ऑफर भी दिए जा रहे हैं.
फोन के फीचर्स की बात करें तो यह 50 मेगापिक्सल के कैमरा के साथ आता है. इसके साथ ही 5500 एमएएच की बैटरी दी गई है. फोन में 12 जीबी तक की रैम दी गई है. इसके साथ ही 256 जीबी की स्टोरेज उपलब्ध कराई गई है. चलिए जानते हैं इस फोन की कीमत और फीचर्स.
यह फोन दो वेरिएंट में आता है. पहला 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज से लैस है. दूसरा वेरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज से लैस है. इसकी कीमत 25,999 रुपये है, जिसे डिस्काउंट के साथ 22,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर 5% का कैशबैक दिया जा रहा है. इसके साथ ही हर महीने 3,834 रुपये की EMI देकर भी इसे ऑर्डर किया जा सकता है. पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 21,950 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. यह इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है.
इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है, जिसे डिस्काउंट के साथ 24,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर 5% का कैशबैक दिया जा रहा है. इसके साथ ही हर महीने 4,167 रुपये की EMI देकर भी इसे ऑर्डर किया जा सकता है. पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 24,100 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
इस फोन में 6.67 इंच का pOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है. यह 3D कर्व्ड डिजाइन के साथ आता है. यह इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को भी सपोर्ट करता है. यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 7400 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है. इसमें 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500 एमएएच की बैटरी दी गई है. यह फोन एंड्रॉइड 15 पर आधारित हेलो यूआई पर काम करात है.
फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है. इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है. दूसरा 13 मेगापिक्सल का सेंसर है. फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है. इसके साथ ही पानी और धूल से बचाव के लिए IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है.