menu-icon
India Daily

Microsoft ने 30 साल बाद बदला कीबोर्ड, AI Copilot बटन के साथ बदलेगा एक्सपीरियंस

AI Copilot बटन जोड़ने के बाद कंपनी का कहना है कि यह AI को इंटीग्रेट करने की राह में पहला कदम है और आगे चलकर इंटेलिजेंट कंप्यूटिंग के भविष्य को लेकर अहम भूमिका निभा सकता है. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Microsoft AI Copilot

हाइलाइट्स

  • माइक्रोसॉफ्ट ने किया बड़ा बदलाव
  • 30 साल बदला कीबोर्ड

Microsoft ने करीब 30 साल बाद अपने कीबोर्ड में बदलाव किया है. दरअसल, माइक्रोसॉफ्ट ने अपने कीबोर्ड में AI Copilot के लिए एक डेडिकेटेड बटन दे दिया है. यह बटन Alt की के बराबर में ही है. बता दें कि सन् 1994 में कंपनी ने कीबोर्ड लेआउट में विंडोज-रिस्टार्ट बटन एड किया था. AI Copilot बटन जोड़ने के बाद कंपनी का कहना है कि यह AI को इंटीग्रेट करने की राह में पहला कदम है और आगे चलकर इंटेलिजेंट कंप्यूटिंग के भविष्य को लेकर अहम भूमिका निभा सकता है. 

क्या है कंपनी का कहना:

माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज और सरफेस के प्रमुख यूसुफ मेहदी का कहना है कि यह कदम लोगों के लिए कंप्यूटिंग एक्सपीरियंस को बेहद ही आसान बनाएगा. सिर्फ यही नहीं, यह 2024 AI पीसी का साल बनकर भी उभरेगा. कंपनी AI को अपने प्रोडक्ट्स में इंटीग्रेट करेगी. लगभग 30 साल पहले, कंपनी ने पीसी कीबोर्ड में विंडोज की पेश की थी जिसने दुनिया भर के लोगों को विंडोज के साथ बातचीत करने में सक्षम बनाया था. अब कोपायलट पीसी पर एआई की दुनिया में प्रवेश किया जा रहा है. 

AI Copilot बटन हुआ इंट्रोड्यूज:
कंपनी ने अपने कीबोर्ड में AI Copilot बटन पेश किया है. इसका डिस्प्ले कंपनी CES 2024 में करेगी. यहां पर इस नए बटन को शोकेस करने के बाद कंपनी इसे प्रोडक्ट्स में उपलब्ध कराना शुरू करेगी. 

कहा जा रहा है कि जल्द ही यूजर्स को AI Copilot बटन से लैस डिवाइस खरीद पाएंगे. 30 साल बाद कंपनी का यह बेहद ही अहम बदलाव है. कहा जा रहा है कि माइक्रोसॉफ्ट इस AI सर्विस को अपने प्रोडक्ट्स में इंटीग्रेट करने पर काम कर रहा है. साल 2024 में कंपनी काफी कुछ बदल सकती है. खासतौर से विंडोज पीसी में, एक अहम बदलाव हो गया है और इसे केवल शुरुआत ही कहा जा रहा है.