चोरी-छिपे गूगल पर क्या करते हैं सर्च नहीं जान पाएगा कोई, आज ही करें ये 2 सेटिंग


Shilpa Srivastava
2024/01/05 12:00:34 IST

गूगल सर्च

    हर सवाल का जवाब गूगल पर आसानी से मिल जाता है. यहां से हर जिज्ञासा मिटाई जा सकती है. 

सर्च हिस्ट्री

    अगर आपको लगता है कि आप गूगल पर जो कुछ भी सर्च कर रहे हैं वो किसी को पता नहीं चल रहा है तो आप गलत हैं. 

ये सेटिंग आएगी काम

    अगर आप चाहते हैं कि किसी को पता न चले कि आप क्या सर्च कर रहे हैं तो ये सेटिंग्स जरूर कर लें. 

कोई नहीं देख पाएगा

    इन सेटिंग्स के जरिए आप जो कुछ भी गूगल पर सर्च करेंगे वो कोई नहीं देख पाएगा. 

पहली सेटिंग

    गूगल क्रोम ओपन करें और उसके बाद सेटिंग में जाएं. फिर Search Engine पर क्लिक करें.

DuckDuckGo

    यहां आपको DuckDuckGo का विकल्प मिलेगा इस पर क्लिक कर दें. 

हिस्ट्री नहीं होगी सेव

    अब आप गूगल पर जो भी सर्च करेंगे वो गूगल पर सेव नहीं होगा. 

दूसरी सेटिंग

    क्रोम पर जाकर सेटिंग्स में जाएं. फिर प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी पर क्लिक करें.

सिक्योरिटी ऑप्शन

    नीचे की तरफ सिक्योरिटी ऑप्शन पर जाएं. यहां दिख रहे सेफ ब्राउजिंग विकल्प पर टैप कर दें. 

इस विकल्प पर करें क्लिक

    एन्हांस्ड प्रोटेक्शन, स्टैंडर्ड प्रोटेक्शन और नो प्रोटेक्शन में से आपको एन्हांस्ड प्रोटेक्शन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. 

More Stories