Mangaluru Online Scam: एक बार फिर ऑनलाइन स्कैम का मामला सामने आया है, जहां मंगलुरु के एक व्यक्ति ने पुराने सिक्के बेचने की कोशिश में 58.26 लाख रुपये गंवा दिए. व्यक्ति को फेसबुक पर एक पुराने सिक्के खरीदने का विज्ञापन दिखा. जैसे ही उन्होंने विज्ञापन में दिए गए नंबर पर कॉन्टैक्ट किया, वह साइबर क्रिमिनल्स के जाल में फंस गए.
यह घटना 25 नवंबर को शुरू हुई, जब व्यक्ति ने फेसबुक पर पुराने सिक्कों को ऊंचे दामों पर खरीदने का एक आकर्षक विज्ञापन देखा. जल्दी लाभ कमाने की उम्मीद में उन्होंने दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर कॉन्टैक्ट किया और बताया कि उनके पास 15 पुराने सिक्के हैं, जिन्हें वह बेचना चाहते हैं. जिस व्यक्ति से बात हुई उसने प्रोसेस शुरू करने के लिए 750 रुपये की शुरुआती राशि जमा करने के लिए कहा. एक छोटा अमाउंट समझते हुए व्यक्ति ने तुरंत यूपीआई के जरिए पेमेंट कर दिया.
इसके बाद, उन्हें अलग-अलग अनजान लोगों के मैसेज आने लगे जिन्होंने जीएसटी प्रोसेसिंग, बीमा, टीडीएस, जीपीएस फीस, आईटीआर फीस और आरबीआई नोटिस फीस के तहत और पैसे मांगे. इन सबको सही मानकर, व्यक्ति ने आरटीजीएस, एनईएफटी और यूपीआई के जरिए बड़ी रकम ट्रांसफर कर दी.
व्यक्ति की स्थिति तब और बिगड़ गई, जब 15 दिसंबर को उन्हें एक कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद को मुंबई साइबर पुलिस कमिश्नर गौरव शिवाजी राव शिंदे बताया और दावा किया कि उनके लेनदेन के कारण आरबीआई ने उनके खिलाफ नोटिस जारी किया है. गिरफ्तार होने के डर से, व्यक्ति ने 17 दिसंबर को 9 लाख रुपये एक डीसीबी बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए.
लगातार पैसों की मांग से परेशान होकर, व्यक्ति को शक हुआ. फिर जब उन्होंने पैसों को लेकर सवाल किए तो स्कैमर और भी ज्यादा पैसों की मांग करने लगे और धमकी भी देने लगे. आखिरकार व्यक्ति को यह समझ आया कि यह एक बड़ा घोटाला था. बता दें कि कुल मिलाकर, व्यक्ति ने 58.26 लाख रुपये गंवा दिए. इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
इस तरह का मामला एक बार फिर से यह दिखाता है कि साइबर क्रिमिनल्स किस तरह से लोगों को ठग रहे हैं और उनके पैसे लूट रहे हैं. ऐसे में हर किसी को ऑनलाइन सतर्क रहना जरूरी है.