menu-icon
India Daily

हर कोई खरीद पाएगा महंगा फोन, ₹2 हजार कम हुई Realme के इस फोन की कीमत 

Realme P1 5G Price Drop: Realme P1 5G स्मार्टफोन को अप्रैल 2024 में भारत में लॉन्च किया गया था और अब इसे सीमित समय के लिए डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. इस स्मार्टफोन पर 2,000 रुपये की छूट दी जा रही है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Realme P1 5G
Courtesy: Realme

Realme P1 5G Price Drop: Realme P1 5G स्मार्टफोन को अप्रैल 2024 में भारत में लॉन्च किया गया था और अब इसे सीमित समय के लिए डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. इस स्मार्टफोन पर 2,000 रुपये की छूट दी जा रही है. अगर आप फोन का 6GB रैम और 8GB रैम वेरिएंट खरीदते हैं तो आपको 2,000 रुपये कम देने होंगे. इस ऑफर के तहत, 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये से घटकर 12,999 हो गई है. वहीं, 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये से घटकर 13,999 रुपये हो गई है. 

Realme P1 5G के फीचर्स: Realme P1 5G में 6.67 इंच की फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 चिपसेट पर चलता है. इसमें 8 जीबी रैम तक और 256 जीबी स्टोरेज तक का ऑप्शन है. कैमरे की बात करें तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.

इसमें 5000mAh की बैटरी है, जो 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, जिससे फोन को जल्दी चार्ज किया जा सकता है. इसके अलावा, Realme P1 5G को IP54 रेटिंग मिली है, जो इसे धूल और पानी से बचाती है. यह स्मार्टफोन Android 14 पर आधारित Realme UI 5.0 सॉफ्टवेयर के साथ आता है.

यह फोन Realme.com और Flipkart पर उपलब्ध है. और इसका 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 18,999 रुपये में बेचा जा रहा है. यह एक अच्छा ऑफर है, खासकर उन लोगों के लिए जो एक अच्छा कैमरा, बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग के साथ एक 5G स्मार्टफोन चाहते हैं.