LG Freedom Carnival Sale: LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने अपनी LG Freedom Carnival Sale का आयोजन किया गया है. यह सेल 2 अगस्त से शुरू होकर 15 अगस्त तक चलेगी. इस दौरान कुछ चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर 53% तक की छूट दी जा रही है. ग्राहक कुछ प्रोडक्ट्स पर 22.5% तक के कैशबैक का भी लाभ ले सकते हैं. इसके साथ 5% की मेंबरशिप छूट भी पा सकते हैं. चेकआउट के समय एक स्पेशल कूपन कोड के जरिए 4,500 रुपये तक की अतिरिक्त छूट हासिल की जा सकती है.
इस सेल में LG प्रोडक्ट्स की एक बड़ी सीरीज उपलब्ध कराई गई है. इसमें एयर कंडीशनर मॉडल TS-Q18JNXE3.AMLG पर 53% तक की छूट के साथ खरीदा जा सकता है. वहीं, रेफ्रिजरेटर मॉडल GR-A24FDMMB पर 22.5% तक का कैशबैक दिया जा रहा है. इसके अलावा मॉनिटर मॉडल 27GS60F-B.ATR पर 53% तक की छूट दी जा रही है. टीवी मॉडल 43QNED75SRA पर 12.5% तक कैशबैक दिया जा रहा है.
सेल के दौरान कुछ चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर नो कॉस्ट EMI के साथ 21,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. कुछ वॉशिंग मशीनों की खरीद के साथ एक स्पेशल स्केल गो ऑफर उपलब्ध है जो इंस्टॉलेशन के एक महीने के अंदर 300 ग्राम स्केल गो उपलब्ध कराता है.
43 इंच के स्मार्ट टीवी को 49,990 रुपये के बजाय 32,339 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसके साथ 17,001 रुपये का प्रमोशनल डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके साथ ही फ्रीडम सेल के लिए 650 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. इसे हर महीने 2,541 रुपये नो कॉस्ट EMI के साथ खरीदा जा सकेगा.
इस वॉशिंग मशीन को 49,990 रुपये के बजाय 35,292 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसके साथ 14,000 रुपये का प्रमोशनल डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके साथ ही फ्रीडम सेल के लिए 698 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. इसे हर महीने 2,874 रुपये नो कॉस्ट EMI के साथ खरीदा जा सकेगा.
इस रेफ्रिजरेटर को 37,099 रुपये के बजाय 25,390 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसके साथ 11,109 रुपये का प्रमोशनल डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके साथ ही फ्रीडम सेल के लिए 600 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. इसे हर महीने 2,041 रुपये नो कॉस्ट EMI के साथ खरीदा जा सकेगा.