नई दिल्ली: Lava Blaze Duo 3 को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन को दो कलर में खरीदा जा सकेगा. इसमें रियर पैनल पर 1.6 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जो कैमरा मॉड्यूल के बगल में लगा है. यह सेकेंडरी कैमरा है जो कई फंक्शन्स को सपोर्ट करता है. इससे यूजर्स नोटिफिकेशन और म्यूजिक कंट्रोल देख सकते हैं. यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7000 सीरीज चिपसेट से लैस है. इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है.
Lava Blaze Duo 3 की भारत में कीमत की बात करें तो इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है. इसे अमेजन से खरीदने के लिए उपलब्ध कराया गया है. इसे मूनलाइट ब्लैक और इंपीरियल गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसके अलावा, भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पूरे भारत में लावा ब्लेज डुओ 3 ग्राहकों को मुफ्त होम सर्विस देगी.
यह फोन एंड्रॉइड 15 पर काम करता है. इस फोन को एंड्रॉइड 16 का अपडेट दिया जाएगा. इसे दो सला के सिक्योरिटी अपडेट भी दिए जाएंगे. इस फोन में 6.67 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज तक का है. इस फोन में एक सेकेंडरी 1.6 इंच का एमोलेड डिस्प्ले भी है. इस स्क्रीन का इस्तेमाल नोटिफिकेशन चेक करने और म्यूजिक कंट्रोल करने के लिए किया जा सकता है. यह उस समय कैमरा व्यूफाइंडर के तौर पर भी काम करेगा, जब कोई यूजर रियर कैमरे से सेल्फी क्लिक करेगा.
यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 7060 प्रोसेसर से लैस है. इसकी क्लॉक स्पीड 2.6 गीगाहर्ट्ज है. फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है. फोन में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX752 रियर कैमरा है. वहीं, 8 मेगापिक्सकल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है. फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 33 वॉट वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.
फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. इसमें फेस अनलॉक सपोर्ट भी मौजूद है. इसके साथ ही स्टीरियो स्पीकर सेटअप, एक IR ब्लास्टर और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है.